रांची(RANCHI): झारखंड में शुक्रवार की अहले सुबह से ही कई राजनेताओं और कारोबारियों के आवास और ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. जिन राजनेताओं के आवास पर IT की छापेमारी चल रही है, उसमें से एक है अनूप जयमंगल सिंह. ये बेरमो से कांग्रेस की टिकट पर विधायक हैं. इनके पिता का नाम राजेन्द्र प्रसाद सिंह है. जिनका देहांत साल 2021 में हुआ. इसके बाद कांग्रेस ने उप-चुनाव में अनूप सिंह को टिकट दिया और उन्होंने जीत हासिल की. विधायक बनने से पहले वो महज राजेन्द्र प्रसाद सिंह के बेटे के रूप में जाने जाते थे. लेकिन एक से दो सालों में अनूप सिंह का सीएम हेमंत के इतने करीब आने से लेकर आईटी (IT) की रडार में आने तक की इनसाइड स्टोरी (Inside story) हम आपको इसमें बतायेंगे.
कौन हैं अनूप सिंह?
अनूप जयमंगल सिंह बेरमो से विधायक हैं. उनके पिता के नाम स्व. राजेन्द्र प्रसाद सिंह है. वहीं, अनूप सिंह के मां का नाम रानी सिंह हैं. अनूप सिंह की पत्नी का नाम अनूपमा सिंह है और कपल के दो बेटी है, जिनका नाम अनाया सिंह और अस्मिता सिंह और एक बेटा भी है, जिसका नाम युवराज है.
सीएम हेमंत सोरेन से है अच्छी पकड़
बेरमो विधायक अनूप जयमंगल सिंह कांग्रेस की टिकट से विधायक है और वर्तमान हेमंत सरकार में सहयोगी पार्टी की भूमिका में हैं. ऐसे में भी अनूप सिंह की सीएम से अच्छी पकड़ है. वहीं, सूत्रों की मानें तो हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और अनूप सिंह की पत्नी काफी अच्छी दोस्त बताई जाती हैं. कई मौके पर दोनों एक साथ छुट्टियां मनाती हैं.
भाजपा के संपर्क में होने का लगा था आरोप
विधायक अनूप सिंह पर भाजपा के संपर्क में होने का आरोप लगता रहा है. एक समय राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को भाजपा के साथ मिलकर गिराने का आरोप अनूप सिंह पर लगा था. हालांकि, उन्होंने हर बार इस बात से इनकार गिया है. अनूप सिंह का असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा के साथ भी फोटो वायरल हुआ था. जिसपर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि इस बात की जानकारी कांग्रेस आलाकमान को थी.
अपने ही तीन विधायकों के खिलाफ किया था FIR
विधायक अनूप सिंह तब चर्चा में आए जब उन्होंने अपने ही सरकार और पार्टी में सहयोगी विधायकों के खिलाफ एफआईआर किया. उन्होंने तीनों विधायक इरफान अंसारी, विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप के खिलाफ राज्य की हेमंत सरकार को गिराने का आरोप लगाते हुए FIR कराया था. जिसके बाद वो सीएम हेमंत के और करीब आ गए थें. अनूप सिंह का केवल राजनीति तक ही सीमित नहीं है. वह कोयला से लेकर ट्रान्सपोर्ट के कारोबार में एक अच्छी रसूख रखते हैं.
कोयला और ट्रान्सपोर्ट का है बड़ा कारोबार
विधायक अनूप सिंह राजनीति के अलग कई कारोबार से भी जुड़े हुए हैं. सूत्रों की मानें तो अनूप सिंह का धनबाद में कोयला का भी बड़ा कारोबार चलता है. कोयले से जुड़े होने की वजह से उनका रिश्ता कई बड़े कारोबारियों के साथ भी है. वहीं, अनूप सिंह का कोयले के अलावा ट्रान्सपोर्ट का भी बिजनेस है.
4+