शुरू करना चाहते हैं अपना कारोबार, बिना गारंटी के प्रधानमंत्री मुद्रा योजना देगी 20 लाख रुपए तक का लोन, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज कल बिना गारंटी के लोन मिलना आसान नहीं है. फिर चाहे लोन कारोबार शुरू करने के लिए हो या फिर पढ़ाई के लिए. लोन लेने के लिए बैंक हो या फिर फाइनेंस फर्म बिना गारंटी के कोई भी लोन नहीं देती. इसी चक्कर में कितने लोग अपना बिजनेस शुरू करने के सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं. लेकिन क्या हो अगर कोई कहे की बैंक आपको बिना गारंटी के भी लोन देगी तो आप शायद इस बात पर भरोसा नहीं करेंगे. लेकिन ये बात सच है.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप बिना किसी गारंटी के भी बैंक से आसानी से लोन ले सकते हैं. कई लोग इस योजना से अनजान हैं. जिस वजह से वे अब तक अपना कारोबार शुरू करने के सपने को पूरा नहीं कर सके हैं. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में पढिए क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ.
क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की शुरुआत 2015 में हुई थी. यह एक ऐसी स्कीम है जिसमें लोगों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है. इस योजना ने देश के कई छोटे-छोटे कारोबारियों को एक नई उड़ान दी है. साथ ही छोटे-छोटे ग्रामीण लोगों को रोजगार के बेहतर विकल्प दिए हैं. इस योजना के तहत बैंक से लोन लेकर कई लोगों ने खुद का कारोबार शुरू किया है और आज कितनों को नौकरी भी दे रहे हैं. इस योजना के तहत छोटा कारोबार शुरू करने के लिए बिना गारंटी के सरकार 50 हजार से 20 लाख रुपये का लोन देती है.
तीन तरह के मिलते हैं लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत व्यवसायी तीन तरह के लोन शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन का लाभ ले सकते हैं. जिसमें शिशु लोन में ऐसे व्यवसायी आते हैं जिन्हें अपने सूक्ष्म और लघु व्यवसाय को शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता चाहिए होती है. शिशु लोन के तहत व्यवसायियों को 50 हजार रुपए तक का लोन दिया जाता है.
वहीं, दूसरे लोन किशोर लोन की बात करें तो इस कैटेगरी में व्यवसायी को 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन मिलता है. इस कैटेगरी ऐसे व्यवसायी आते हैं जिन्हें अपने स्थापित कारोबार को चलाने के लिए या उनके विस्तार के लिए अतिरिक्त रुपयों की आवश्यकता होती है.
मुद्रा लोन की तीसरी कैटेगरी तरुण लोन है. इस कैटेगरी के अंतर्गत वैसे छोटे व्यवसायी आते हैं जिन्हें सरकार कारोबार को बढ़ाने के लिए 5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक का लोन देती है.
मुद्रा लोन के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
भारत के ऐसे नागरिक जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं वे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के जरिए बिना गारंटी के लोन ले सकते हैं. अगर आप पहले से कारोबारी हैं और अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको लोन की जरूरत है तो फिर भी आप इस योजना के जरिए 20 लाख रुपये तक का लोन बिना गारंटी के ले सकते हैं.
ये कारोबार शुरू करने के लिए मिलता है लोन
ये लगेंगे जरूरी डॉक्युमेंट्स
कैसे कर सकते हैं अप्लाई
मुद्रा लोन का लाभ लेने के लिए आपको सरकारी बैंक में आवेदन देना होगा. इसके लिए आपको अपने मकान के मालिकाना हक के दस्तावेज, काम से जुड़ी सारी जानकारी और आधार जैसे जरूरी कागजात देने होंगे. आप मुद्रा योजना की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और उसे भरकर अपने नजदीकी बैंक में जाकर फॉर्म जमा कर सकते हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
लोन चुकाते समय देना पड़ेगा इतना ब्याज
बता दें कि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन का ब्याज दर अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकते हैं. आम तौर पर योजना के तहत लोन लेने पर 12 फीसदी न्यूनतम ब्याज दर तय है.
4+