EXCLUSIVE: धनबाद लोकसभा में भाजपा का बदल सकता है चेहरा, इस नाम की खूब हो रही है चर्चा

Ranchi-वर्ष 2009, 2014 और 2019 में लगातार तीन बार धनबाद संसदीय सीट पर जीत का परचम फहराते रहे पीएन सिंह को 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले बड़ा झटका मिलने के आसार हैं, और यह स्थिति तब है जब चुनाव दर चुनाव पीएन सिंह ने धनबाद संसदीय सीट पर अपनी लोकप्रियता को लोहा मनवाया है, जो हर बार उन्हे मिले वोटों के प्रतिशत में इजाफे से समझा जा सकता है. ध्यान रहे कि स्वर्गीय रणधीर वर्मा की पत्नी रीता के वर्मा के बाद पीएन सिंह ने धनबाद की कमान संभाली है. दरअसल वर्ष 1991से लगातार 1999 तक रीता वर्मा कुल चार बार धनबाद की सांसद रही. लेकिन वर्ष 2004 में धाकड़ कांग्रेसी नेता चन्द्रशेकर दुबे ने कमल को मात देकर पंजा के ताकत को साबित कर दिया, जिसके बाद वर्ष 2009 में भाजपा ने यहां से पीएन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया और पीएन सिंह ने आलाकमान को निराश नहीं किया. 2009 के बाद पीएन सिंह लगातार यहां अपने वोटों इजाफा करते रहें. वर्ष 2009 में उन्होंने जहां अपने निकटतम प्रतिद्वन्धी चन्द्रशेखर दुबे को करीबन 58 हजार मतों से मात दी थी, वहीं 2014 में कांग्रेस के ही अभय कुमार दुबे को करीबन तीन लाख मतों से पराजित किया, लेकिन उनकी लोकप्रियता का उभान तो तब देखा गया जब उन्होंने वर्ष 2019 में चर्चित किक्रेटर और भाजपा छोड़ पंजा की सवारी करने वाले कीर्ति आजाद को करीबन पांच लाख मतों से पराजित एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया.
आंतरिक सर्वें में बाजी मारती दिख रही हैं परिणिता. एस. कुमारी
अब खबर यह है कि उसी पीएन सिंह को दरकिनार कर भाजपा यहां से एक चर्चित आईएस की पत्नी को उम्मीदवार बनाने का फैसला करने जा रही है. हालांकि इस दौड़ में झारखंड भाजपा संगठन में कार्यरत वीणा सिंह और सरोज सिंह शामिल थें. इसके साथ ही बीच बीच में धनबाद विधायक राज सिन्हा और बोकारो विधायक विरंची नारायण का नाम भी उछल रहा था. एक खबर तो यह भी थी कि भाजपा की नजर झरिया से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भी लगी हुई है, और वह पूर्णिमा नीरज सिंह को कांग्रेस से तोड़ कर पीएन सिंह के स्थान पर उम्मीदवार बना सकती है. लेकिन अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार पार्टी ने जो आंतरिक सर्वे करवाया है, उसमें भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थापित आईएएस शैलेश सिंह की पत्नी परिणिता. एस. कुमारी सब पर भारी पड़ रही है.
जमशेदपुर, देवघर और हजारीबाग में डीसी रहे हैं शैलेश कुमार सिंह
ध्यान रहे कि शैलेश सिंह झारखंड कैडर के आईएएस हैं, वह जमशेदपुर, देवघर और हजारीबाग में डीसी के साथ ही झारखंड सरकार में कई महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां संभाल चुके हैं. हालांकि वह फिलहाल केन्द्र सरकार में ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थापित हैं. जबकि उनकी पत्नी परिणिता एस. कुमारी का भाजपा के बेहद करीबी रिश्ता रहा है, फिलहाल वह झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में नमो एप्प को देखती है, इसके साथ ही वह पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की रिश्तेदार भी है. अब देखना होगा कि अंतिम समय में भाजपा परिणिता एस कुमारी का नाम भी सामने लाती है, या अपने फैसले से चौंकती रही भाजपा अंतिम समय में किसी और चेहरे के साथ सामने लाकर एक फिर से सबों को चौंकती है.
4+