रांची(RANCHI): झारखंड को हॉकी का गढ़ माना जाता है. इस राज्य की माटी ने कई बड़े खिलाड़ी को जन्म दिया है. झारखंड से दर्जनों खिलाड़ी निकल कर विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाया है. जयपाल सिंह मुंडा, माइकल किंडो, सिल्वानुस डुंगडुंग,मनोहर टोपनो,सुमराय टेटे,असुंता लकड़ा, और अभी सलीमा टेटे,निक्की प्रधान के साथ संगीतादेश दुनिया में झारखंड का नाम रौशन कर रही है.Womens Asian Champions Trophy 2023 में भारत की शानदार जीत हुई. इसके साथ ही इस पूरे टूर्नामेंट में झारखंडी बेटी संगीता ने अपना दम खम दिखाया है.सभी मैच में शुरुआत में ही गोल दाग कर टीम को बढ़त दिलाई है.
हर मैच में हावी रही संगीता
इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए संगीत कुमारी ने सबसे ज्यादा छह गोल किए. इसके लिए उन्हे सम्मानित भी किया गया. पूरे टोर्नामेंट में जब भी ऐसा लगा की इस समय भारत को गोल की जरूरत है. संगीता ने उस परिस्थिति को भाप कर आक्रमक खेल दिखाया और गोल दाग कर टीम को जीत दिलाई. संगीता काफी तेज बॉल लेकर आगे बढ़ती है. उनके पास जब भी बॉल पहुंचा उन्होंने उसे गोल कर के ही छोड़ा.किसी भी परिस्थिति में संगीता घबराती नहीं है. शांत तरीके से अपना ध्यान गोल पर रखती है. इसी का परिणाम भी दर्शक देखते है,की कैसे संगीता हर समय गोल दाग देती है.
विश्व स्तर पर बनाया अपनी पहचान
संगीता कुमारी झारखंड के सिमडेगा की रहने वाली है. उनकी रुचि शुरू से ही हॉकी में रही. घर का काम काम पूरा करने के बाद वह मैदान में पहुंच कर जमकर अभ्यास करती थी. एक जुनून संगीता में था कि कुछ बड़ा करना है. जिस तरह से परिवार गरीबी में जी रहा है उसे ऊपर लाना है. एक सामान्य ज़िंदगी अपने परिवार के साथ बिताना है.और देश के लिए खेल कर देश और अपने राज्य का नाम रौशन करना है. इसी जुनून ने सिमडेगा से निकाल कर विश्व स्तर के टूर्नामेंट तक का सफर तय कराया है.
बड़े टूर्नामेंट के बाद निकलेंगे कई खिलाड़ी
Womens Asian Champions Trophy 2023 के फाइनल मैच से पहले जब संगीता से The News Post ने बात की थी तो उन्होंने बताया कि हजारों लोग उनके साथ है. मैदान में जब उतरती है तो एक उत्साह तमाम दर्शकों में दिखता है.दर्शकों के प्यार और उत्साह से उन्हें ऊर्जा मिलती है. इस ऊर्जा को मैदान में बेहतर प्रदर्शन करने में लगाते हैं. संगीता ने खास कर झारखंड के दर्शकों और सरकार का भी शुक्रिया अदा किया कि इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन झारखंड में किया गया. जिससे और भी कई खिलाड़ी इस खेल को देखने के बाद आगे आएंगे.
4+