रांची(RANCHI): झारखंड पुलिस को बीते कल यानी शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मोरहाबादी गैंगवार के मुख्य आरोपी लवकुश शर्मा को बिहार के अरवल से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इसी साल जनवरी महीने के 25 तारीख को राजधानी रांची के मोरहाबादी में एक गैंगवार हुई थी. इस गैंगवार में गैंगस्टर कालू लामा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का मास्टरमाइंड लवकुश शर्मा ही था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मास्टरमाइंड आरोपी के पिता ज्ञानी शर्मा को भी पकड़ा है. लेकिन क्या आपको पता है कालू लामा कौन था? कालू के काम क्या थे? कालू के मौत के बाद उसका गैंग किसके इशारे में काम करता था? क्या कालू लामा का गैंग आज भी सक्रिय है? आज हम आपको इस स्टोरी में इन सभी बातों की जानकारी देंगे. लेकिन उससे पहले जानते हैं कौन है पकड़ा गया आरोपी मास्टरमाइंड लवकुश शर्मा.
दोनों गैंग में क्यों हुई रंजिश
बता दें कि लवकुश शर्मा बरियातू थाना क्षेत्र के कुसुम बिहार का रहने वाला है. वो भी पेशे से अपराधी ही है. दरअसल, लवकुश शर्मा जेल में बंद था और वो जून 2021 में जेल से छूटा था. वहीं, कालू लामा दिसंबर में जेल से रिहा हुआ था. वहीं, जेल से निकलने के बाद दोनों में अपनी-अपनी वर्जस्व को बचाने की लड़ाई शुरू हो गई. दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार मोरहाबादी स्थित सब्जी बाजार और चाय समेत अन्य सभी दुकानों से लवकुश शर्मा के आदमी पैसा वसूलते थे. लेकिन जैसे ही कालू लामा जेल से छूटा तो उसने वसूली बंद करा दी और अपने आदमी से वसूली कराने लगा. कहा जाता है कि इसी के बाद दोनों गैंग के बीच विवाद और रंजिश शुरू हो गई. वहीं, कालू लामा की हत्या के पीछे भी यही वजह बताया गया था. हालांकि, अब लवकुश पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. पुलस उससे सभी राज खुलवा लेगी, जिसके बाद ही हत्या का पूरा सच सामने आ पायेगा.
कौन था कालू लामा
कालू लामा भी राजधानी रांची का एक कुख्यात अपराधी था. उसपर रांची के अलग-अलग थाने में कुल 18 मामले दर्ज थें. बता दें कि हत्या से कुछ दिन पहले ही कालू लामा जमानत पर जेल से बाहर निकला था. कालू लामा रांची के मोरहाबादी स्थित दुकानों से रंगदारी और पैसे की वसूली करता था. वहीं, सूत्रों की मानें तो कालू लामा जमीन के कारोबार में भी था किसी को जमीन बेचनी रहती थी तो ठेकेदार को कालू लामा को रंगदारी देना पड़ता था.
प्रियांशु थापा का पुराना अपराधिक इतिहास
बता दें कि कालू लामा की हत्या के बाद गैंग का जिम्मा कालू का भांजा प्रियांशु थापा ने उठा लिया था. दरअसल, प्रियांशु थापा का पहले से ही अपराधिक इतिहास था वो जेल भी जा चुका था. जेल से छूटने के बाद प्रियांशु अपने मामा के साथ मिलकर रंगदारी उठाने का काम कर रहा था. मिली जानकारी के अनुसार कालू के बाद प्रियांशु थापा ने गैंग चलाया . हालांकि, फिलहाल वो जेल में बंद हैं.
4+