झारखंड या लूटखंड: क्या नौकरशाह, दलाल और राजनेताओं ने लूट लिया झारखंड, ईडी की जांच में 4 हजार करोड़ के घोटाले का खुलासा   

ग्रामीण इलाके के विकास पर ही नौकरशाह,रसुखदार और राजनेताओं की नजर पड़ गई. जिसके बाद विकास के नाम पर लूट शुरू हो गई. लूट भी इतनी बड़ी की आकड़े देख कर सब की आंखे फटी की फटी रह जाएगी. पैसे के पहाड़ को देख कर सवाल उठता है कि इन्हे तो जनता ने गरीबी दूर करने के लिए चुना था. लेकिन ये तो उन गरीबों के पैसे से खुद का विकास कर रहे है. इन घोटालों का खुलासा ईडी ने किया है.  

झारखंड या लूटखंड: क्या नौकरशाह, दलाल और राजनेताओं ने लूट लिया झारखंड, ईडी की जांच में 4 हजार करोड़ के घोटाले का खुलासा