टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश का एक राज्य कई महीनों से हिंसा ही आग में झुलस रहा है.कई लोगों की जान जा रही है,महीनों से इंटरनेट बंद है.भारत के अंदर मौजूद मणिपुर में दो जाती के लोगों के बीच ऐसी नफरत फैली है.जो एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए.इस हिंसा की आग को बुझाने के लिए सेना खुद मोर्चा संभाल कर मामले को शांत करने की कोशिश कर रही है.लेकिन देश की मेन स्ट्रीम मीडिया के हेडलाइन से यह ख़बर गायब सी हो गई है.किसी भी चैनल पर मणिपुर के मसले को लेकर डिबेट नहीं हो रहे है.
लेकिन जब इसराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध हुआ तो भारत के सभी प्रमुख चैनलों ने अपने संवाददाता को इसे कवरेज करने के लिए ग्राउंड जीरो पर भेज दिया. यह जरूरी भी था. आखिर देश के बाहर क्या कुछ चल रहा है इसकी जानकारी देश के लोगों को मिलनी चाहिए. लेकिन भारत के अंदर मणिपुर में जो हो रहा है क्या देश को यह जानने का अधिकार नहीं है. मेन स्ट्रीम की मीडिया पर अब लोग सवाल उठाने लगे है.
मणिपुर हिंसा से कई तस्वीर निकल कर सामने आई
मालूम हो कि भारत में ही एक राज्य मणिपुर है.जहां कुकी और मिताई जाती के बीच विद्रोह हो चुका है.तमाम तंत्र इसे रोकने में विफल दिख रही है.आखिर में सेना ने मोर्चा संभाला है.बावजूद यह लड़ाई रुक नहीं रही है.कई पुलिस थाना को आग के हवाले कर दिया गया.सुरक्षा कर्मियों के हथियार लूट लिए गए.खुलेआम सड़क पर खून की नदियां बह रही है.यहां तक कि मणिपुर के मुख्यमंत्री का आवास भी सुरक्षित नहीं रहा. उपद्रवियों ने मुख्यमंत्री के आवास को भी टारगेट किया है.कई लोगों को ज़िंदा जला दिया गया.कुछ तस्वीरे निकल कर सामने आई तो कई उसी मणिपुर में दब गई.
मणिपुर का आखिर कौन सुनेगा दर्द
मणिपुर जल रहा है बावजूद किसी भी मैन स्ट्रीम मीडिया के रिपोर्टर ग्राउंड जीरो में नहीं दिखे है.ना ही किसी ने इस मसले को लेकर प्राइम टाइम में डिबेट करने की कोशिश की है.आखिर मणिपुर की हालत क्या है देश के लोगों को जानने का अधिकार नहीं है.आखिर मणिपुर क्यों जल रहा है.अपने राज्य में रहने वाले अपनों के खून के प्यासे क्यों हो गए.इस मुद्दे पर बात कौन करेगा.कैसे इसका हल निकलेगा. कई सवाल मणिपुर चीख -चीख कर पूछ रहा है.लेकिन जवाब किसी के पास नहीं है.फिलहाल मणिपुर में तो कोई भी मीडिया नहीं दिख रही है.
चैनलों की चुप्पी पर सवाल
लेकिन भारत से कई हजार किलोमीटर दूर इसराइल और फिलिस्तीन में क्या हो रहा है.यह पूरा देश देख रहा है.इसराइल और फिलिस्तीन को लेकर हर दिन डिबेट हो रहे है.प्राइम टाइम में इस युद्ध को अच्छे तरीके से समझाया जा रहा है.ग्राउंड जीरो से रिपोर्टर दिन भर अपडेट दे रहे है. इसपर अब देश के अंदर लोग सवाल पूछ रहे है.आखिर मणिपुर पराया और इजरायल अपना कैसे हो गया.सोशल मीडिया पर न्यूज़ चैनलों के दोहरे चरित्र पर सवाल पूछा जा रहा है.
X पर ट्वीट कर लोगों ने मीडिया पर उठाया सवाल
सोशल साइट X पर Voice of adivasi से एक ट्वीट किया गया.इस ट्वीट के जरिये सवाल उन तमाम चैनलों से कर रहे है जो मणिपुर पर चुप्पी साध कर बैठे है और इसराइल फिलिस्तीन की लड़ाई को हैडलाइन बना कर बैठे है.इस पोस्ट पर कई लोग कमेंट कर सवाल खड़ा कर रहे है.फिलहाल इस तरह की पत्रकारिता देश के लिए घातक है.एक कहावत है चिराग तले अंधेरा वही हाल भारत की मीडिया का हो गया.उन्हें देश में।मणिपुर नहीं दिखा वह इज़राइल और फिलिस्तीन दिखा रहे है
4+