वाह क्या बात है! देश के इन नेताओं के पास है सबसे अधिक डिग्रियां, क्वालिफिकेशन देखकर आप भी कहेंगे गजब

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):भले हमारे देश के नेताओं की डिग्रियां पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं लेकिन इसी देश के कई ऐसे नेता हैं जिन्होने कई विषयों में पीएचडी कर रखी है. उनकी डिग्रियां देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे और आप भी कहेंगे ये राजनीति में क्या कर रहे हैंतो चलिए आज हम उन्ही नेताओं की बात करते हैं.
चलिए जानते है कौन हैं वो नेता
वैसे तो देश के पीएम प्रधानमंत्री हों या, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हो या लालू प्रसाद यादव सभी की डिग्रीयों पर सवाल उठ चुके हैं और लगातार इस पर सियासत भी होती रहती है लेकिन इससे अलग हटकर आज हम देश के ऐसे नेताओं की बात करेंगे जो इतनी सारी डिग्रियां हासिल करके बैठे हुए जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे और आप भी कहेंगे वाह क्या बात है.वैसे तीन बड़े नेता कौन है चलिए उनका नाम जानते हैं और उनकी डिग्रियों के बारे में जानें हासिल करते हैं.
डॉ मनमोहन सिंह
देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे डॉ मनमोहन सिंह भले इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके योग्यता की चर्चा देश के साथ विदेशो में भी होती है. उन्होने जिस तरह से अपने सहनशील व्यवहार से पूरी दुनिया का दिल जीता तो वहीं उन्होंने कई क्षेत्र में भी काफी ज्यादा उपलब्धियां हासिल की है.डॉ. मनमोहन सिंह ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र ऑनर्स की डिग्री ली है, वहीं इसके बाद ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के नफील्ड कॉलेज से अर्थशास्त्र में डी.फिल. की डिग्री भी हासिल कर चुके थे.उनके पास एम.ए. (अर्थशास्त्र), अर्थशास्त्र ट्रिपोस (प्रथम श्रेणी ऑनर्स) और डी.फिल. जैसी डिग्रियां भी थी.
डॉ सुब्रमण्यम स्वामी
डॉ सुब्रमण्यम स्वामी भले ही हमेशा विवाद में रहते हैं लेकिन इन्होने काफी ज्यादा पढ़ाई की है. दिल्ली के हिंदू कॉलेज से गणित में मास्टर की डिग्री हासिल की है, वहीं कोलकाता से सांख्यिकी में मास्टर डिग्री हासिल की है. साथ ही हार्वर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी भी की है.
डॉ. हर्षवर्धन
डॉ. हर्षवर्धन बीजेपी के बड़े नेता हैं. जिन्होने कानपुर के जेएसवीएम मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की है.जहां से उन्होंने ईएनटी में विशेषज्ञता के साथ एमबीबीएस और एमएस की पढ़ाई पूरी की. वह एमबीबीएस और एमएस (ईएनटी) की डिग्री के साथ एक योग्य डॉक्टर भी है.
4+