रांची(RANCHI): भाजपा कोर कमिटी की बैठक आयोजित की गई. जिसमे सबसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सहित केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सहित सभी जिला के जिला प्रभारी इसमें शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि 2024 में भाजपा और मजबूती के साथ सामने आएगी. वर्तमान सरकार दोनों हाथों से राज्य को लूटने का काम कर रही है. आने वाले चुनाव में गठबंधन के इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे.
मन की बात सुनने के साथ-साथ, क्रिसमस और अटल बिहारी वाजपेई की जन्म दिवस बनाया गया...
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और पार्टी के नेता और विधायक द्वारा मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए संदेशों को सुना गया. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि क्रिसमस के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन और साल के अंतिम मन की बात कार्यक्रम एक साथ होना एक अलग सा उर्जा उत्पन्न करता है.
4+