रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भी तारीखों का ऐलान हो गया है. महाराष्ट्र में एक चरण में मतदान होगा. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को वोट पड़ेंगे. भाजपा के प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के लिए दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा नेता गृह मंत्री अमित शाह के अलावा भाजपा के कई नेता मौजूद थे.
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में क्या हुआ जानिए
भारतीय जनता पार्टी में प्रत्याशी के नाम के चयन के लिए अपनी प्रक्रिया है. प्रदेश स्तर पर चुनाव समिति की बैठक में सामान्य रूप से प्रत्येक सीट के लिए तीन नाम की सूची तैयार की जाती है. इसको लेकर दिल्ली के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में विचार विमर्श होता है. उसके बाद पार्लियामेंट्री बोर्ड इस पर अंतिम निर्णय लेती है. फिर प्रत्याशी के नाम की घोषणा होती है. मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में झारखंड बीजेपी के कोर ग्रुप के नेताओं की बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ,विधानसभा चुनाव के प्रभारी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, चंपाई सोरेन, अर्जुन मुंडा,रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई और अन्य लोग शामिल हुए.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड विधानसभा की 65 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई. समझा जा रहा है कि 65 में से लगभग डेढ़ दर्जन विधानसभा सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों को बदल जाएगा.
4+