रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है. साथ ही झारखंड सीट बटवारे से लेकर उम्मीदवार चयन तक सस्पेंस इंडिया गठबंधन में बना हुआ है. लेकिन अब कांग्रेस ने तीन सीट पर तस्वीर साफ कर दी है. खूंटी से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा से सुखदेव भगत और हजारीबाग से जेपी पटेल के नाम की घोषणा कर दी है. लेकिन अब भी अन्य सीट पर सस्पेंस बरकरार है. रांची, गोड्डा, धनबाद सीट पर मंथन का दौरा जारी है. साथ ही पलामू या चतरा पर कांग्रेस प्रत्याशी उतार सकती है. कांग्रेस के प्रत्याशी घोषणा की खबर सबसे पहले The News Post ने बताया था. जिसपर अब मुहर लग गई है.
तीन सीट पर अब नाम की घोषणा हो चुकी है. लेकिन गोड्डा, रांची, धनबाद पर पेच फसा हुआ है. बात अगर गोड्डा की करें तो गोड्डा सीट पर तीन दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर रहे है. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, दीपिका पांडे सिंह और प्रदीप यादव के नाम की चर्चा है. तीनो नेता रांची से लेकर दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे है. यही कारण है कि गोड्डा पर शीर्ष नेतृत्व जल्दबाजी नहीं करना चाह रहा है. एक मजबूत कैंडिडेट देने की कोशिश है. जिससे सीट कांग्रेस के झोली में आ सके.
इसके अलावा रांची लोकसभा सीट पर अब तक पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय की दावेदारी है. लेकिन इस बीच पूर्व सांसद रामटहल चौधरी भी रेस में आ गये है. पांच बार के सांसद रहे रामटहल की पकड़ जमीन स्तर पर काफी मजबूत मानी जाती है. तो सुबोध कांत की भी पकड़ मजबूत है. इन दोनों को लेकर कांग्रेस आलाकमान फैसला लेने में देर कर रहा है.
साथ ही धनबाद में एक ऐसा कैंडिडेट देने की कोशिश है. जो सीट को आसानी से जीत सके. यहां पर भी पूर्णिमा नीरज सिंह के नाम की चर्चा है. लेकिन बीच में राजेश ठाकुर ने भी ताल ठोका है. अब देखना है कि शीर्ष नेतृत्व पूर्णिमा ,राजेश में से किसी पर भरोसा जताती है या कोई तीसरा भी शीर्ष नेतृत्व के नजर में है.
अब बात चतरा और पलामू की करें तो पलामू या चतरा कोई एक सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है. चतरा सीट पर अपनी दावेदारी पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी कर रहे है. त्रिपाठी कई दिनों से दिल्ली में डटे हुए है.लगातार नेताओं से मुलाकात कर रहे है. लेकिन यह सीट किसके खाते में जाएगी यह अभी साफ नहीं है. क्योंकि राजद भी चतरा पर अपनी दावेदारी दिखा रहा है.
दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय समिति की अध्यक्ष सोनिया गांधी, केसी वेणुगोपाल के साथ लोकसभा चुनाव से जुड़ी CEC के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में झारखंड की ओर से प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर शामिल हुए.
4+