रांची(RANCHI): देश में तीसरी बार मोदी सरकार आगई है. नरेंद्र मोदी आज शाम तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की सपथ लेंगे. मोदी के साथ करीब 40 से अधिक मंत्री भी सपथ ले सकते है. इसमें झारखंड को भी उम्मीद है. सूत्रों की माने तो झारखंड के तीन सांसदों को बड़ी जिम्मेवारी मिल सकती है. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मंत्री की रेस में रांची सांसद संजय सेठ,कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के साथ आजसू से चंद्र प्रकाश चौधरी आगे चल रहे है.अन्नपूर्णा देवी पिछली सरकार में केन्द्रीय राज्य मंत्री रह चुकी है. वहीं संजय सेठ आरएसएस के कद्दावर है,साथ ही सीपी चौधरी एनडीए गठबंधन के हिस्सा है और इस बार जीत का झंडा बुलंद किया है.
अगर बात अन्नपूर्णा देवी की करें पिछली सरकार में केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाया गया था. इसके बाद जब दूसरी बार अन्नपूर्णा देवी मैदान में उतरी तो सबसे बड़े अंतर से चुनाव में जीत हासिल की है. चार लाख 14 हजार वोट के मार्जिन से विनोद सिंह को मात दिया है. एक तो सबसे बड़े मार्जिन से जीतने का रिकार्ड के साथ साथ राज्य मंत्री रहते हुए बेहतर काम का अनुभव इनके पास मौजूद है. यही कारण है कि मोदी 3.0 में अब कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.
इसके अलावा अगर संजय सेठ की बात करें तो आरएसएस के पुराने कैडर में शामिल है.साथ ही प्रधानमंत्री के करीबी माने जाते है.मोदी से संजय सेठ के बेहतर संबंध है. इसके अलावा दूसरी बार चुनाव जीत कर सदन पहुंचे है. संजय सेठ के कद का इस बात से अंदाज लगाया जा सकता है कि नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह ने खुद इनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने रांची में लंबा रोड शो कर संजय सेठ के लिए वोट मांगा था. इन सभी बिंदुओं पर देखते हुए संभवत संजय सेठ को स्वतंत्र या राज्य मंत्री बनाया जा सकता है.
4+