रांची(RANCHI): झारखंड में झामुमो कांग्रेस की सरकार है.कई योजना ला कर दावा किया जा रहा है कि आदिवासी अब पिछड़ा नहीं रहेगा.वह विदेशों में जा कर पढ़ाई कर रहा है. लेकिन तमाम दावों की पोल खुद झामुमो के विधायक लोबिन हेमब्रम खोल रहे है.चाहे आदिवासी जमीन की लूट का मामला हो या CNT SPT और रोजगार का सभी पर सरकार को फेल होने का दावा कर रहे है. साथ ही इस सरकार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की रूप रेखा तैयार करने में लगे है. लोबिन हेमब्रम ने पुराने विधानसभा सभागार में एक प्रेस वार्ता कर cnt spt सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है.
लोबिन हेमब्रम ने कहा कि यह झामुमो जल जंगल जमीन को बचाने वाली पार्टी थी लेकिन अब इसी को उजाड़ने में लागि है.आदिवासी बदहाल होते जा रहे है ना उन्हे रोजगार मिल रहा है और ना की सुरक्षा. लेकिन सरकार चैन की नींद सो रही है. उन्होंने कहा कि अब राज्य में एक बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ करने को मजबूर होंगे. चार साल बीत जाने के बाद अब सरकार को TAC की याद आई.अब समय नहीं बचा तो छटपटाहट में है. राज्य में अब तक स्थानीय और नियोजन नीति नहीं है यह राज्य वासियों के लिए दुर्भाग्य है.
झारखंड को अलग राज्य का दर्जा मिले 23 साल गुजर गया. लेकिन यहाँ के लोगों की तकदीर नहीं बदल सकी है. इस राज्य में रघुवर दास को छोड़ कर जीतने भी मुख्यमंत्री बने सभी आदिवासी थे. बावजूद आदिवासियों की बदहाली और बढ़ती गई. आज जमीन लूटी जा रही है.राज्य से आदिवासी खत्म होते जा रहे है. लेकिन सरकार में बैठे लोग और तमाम मंत्री ने कभी कोई पहल नहीं की है.आखिर आदिवासियों के दिन कौन बदलेगा.इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है.
4+