रांची(RANCHI): झारखंड की निलंबित आईईएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर आज यानी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने सुनवाई के बाद ईडी को नोटिस जारी किया है. वहीं, कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 2 जनवरी की तारीक निर्धारित की है. ऐसे में अब पूजा सिंघल को नया साल जेल में ही मनाना होगा.
हाई कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के बाद गई थी SC
दरअसल, 3 नवंबर 2022 को पूजा सिंघल को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत नहीं मिला था, जिसके बाद पूजा सिंघल की ओर से सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगायी गई थी. जिसके बाद आज मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई. बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने पूजा सिंघल को जमानत देने से इंकार करते हुए 3 नवंबर को याचिका खारिज कर दी थी.
स्वास्थ्य संबंधी समस्या का दिया था हवाला
बता दें कि पूजा सिंघल की ओर से स्वास्थ्य संबंधी समस्या का हवाला देकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. हालांकि, अब मामले की अगली सुनवाई 2 जनवरी को होगी. तबतक पूजा सिंघल को जेल में ही रहना होगा.
4+