धनबाद (DHANBAD): भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह धनबाद के बगल स्थित बंगाल के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार होंगे ?यह चर्चा धनबाद कोयलांचल में उमड़-घुमड़ रही है. पहले सुनने में आया था कि पवन सिंह को बिहार के किसी लोकसभा सीट से लड़ाया जाएगा. लेकिन अब चर्चा तेज हो गई है कि उन्हें आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा लड़ा सकती है.
बता दें कि 2022 में आसनसोल लोकसभा में हुए उपचुनाव में बिहारी बाबू के नाम से प्रसिद्ध शत्रुघ्न सिन्हा तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. वहीं आसनसोल सीट से 2014 और 2019 में भाजपा के बाबुल सुप्रियो चुनाव जीते थे. लेकिन 2021 में बाबुल सुप्रियो भाजपा छोड़कर टीएमसी में चले गए. उसके बाद 2022 में उपचुनाव हुआ और टीएमसी से बिहारी बाबू चुनाव जीते. उन्होंने भाजपा को लगभग 3 लाख मतों से हराया था. हालांकि चर्चा सिर्फ भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की ही नहीं बल्कि मिथुन चक्रवर्ती की भी चल रही है. देखना होगा किसके नाम को अंतिम रूप दिया जा सकता है .आसनसोल लोकसभा क्षेत्र पांडेश्वर, रानीगंज, जमुडिया,आसनसोल दक्षिण, आसनसोल उत्तर ,कुल्टी और बाराबंकी विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर आसनसोल लोकसभा क्षेत्र बनाया गया है.
रिपोर्ट. धनबाद ब्यूरो
4+