टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना शामिल है. इसमें आज छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान की प्रक्रिया भी जारी है. वहीं इन राज्यों में चुनाव के बीच भाजपा ने एक बड़ा दांव खेला है. सरकार ने सोमवार को‘भारत आटा ब्रांड’नाम से देशभर में 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गेंहू के आटे की बिक्री किये जाने का एलान किया है. इस आटे को देश भर में 800 वैन औऱ 2 हजार से अधिक दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा. यानी अब सरकार बाजार की तुलना में सस्ते दाम पर गरीबों कों आटा मुहैया कराएगी.
हार देख कर भाजपा को याद आई नून तेल की याद
लेकिन अब सरकार के इस फैसले को सियासी नजर से देखे जाने की शुरुआत हो चुकी है. और इसको लेकर कई सवाल भी खड़े जा रहे हैं. विपक्षी पार्टियों का आरोप है पांच राज्यों में अपनी हार को सामने देख कर भाजपा को अब नून तेल से लेकर मंहगाई की याद आने लगी है.. साथ ही कई पार्टियों का कहना है कि भाजपा यह जानती है कि भाजपा सभी राज्यों में कमजोर होती दिख रही है. जिस कारण बीजेपी अपने नए तरकीबों से लोगों को अपनी ओर रिझाने की साजिश कर रही है.
तीन दिसंबर को होगा इसका फैसला
यहां ध्यार रहे की तमाम चुनावी सर्वेक्षणों में भाजपा राजस्थान को छोड़ कर सभी राज्यों में पिछड़ती नजर आ रही है. इस बीच भारत आटा ब्रांड से भारत की गरीब जनता को अपने पाले में लाने की भाजपा की यह कोशिश कितनी कामयाब होती है. इसका फैसला तो तीन दिसंबर को ही होगा. जिस दिन मतदान की पेटी खुलेगी औऱ इस सियासतदानों की किस्मत सामने आएगी.
यह भी पढ़े
4+