दिल्ली में बनेगी सनातन की सरकार! कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान, पढ़ें राहुल गांधी पर क्या कहा

पटना(PATNA):दिल्ली में विधानसभा का चुनाव होना है, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी देखी जा रही है.सबी राजनीतिक दल एक दुसरे की पोल खोलने में लगे हुए है, इसी बीच कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
पढ़ें राहुल गांधी पर क्या कहा
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व पर तीखी टिप्पणी की है, उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को दिल्ली में अपने जनाधार की सच्चाई का पता है. आचार्य प्रमोद ने सुझाव दिया कि यदि दोनों भाई-बहन दिल्ली चुनाव में अधिक सक्रियता दिखाते हैं, तो इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा.
दिल्ली में बनेगी सनातन की सरकार- पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम
वहीं पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिल्ली में "सनातन की सरकार" बनने का दावा करते हुए कहा कि विपक्ष ने अपनी हार उसी दिन तय कर ली थी, जब राहुल गांधी को नेता चुना गया.बिहार दौरे पर आए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कल्कि धाम के लिए सभी को आमंत्रित किया. लालू प्रसाद यादव को निमंत्रण देने के सवाल पर उन्होंने कहा, "कल्कि सबके हैं, जिसे आना हो, वह आ सकता है.
4+