पलामू(PALAMU): विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवारों के चयन करने में लगी है. लेकिन कई ऐसे सीट हैं जहां के वर्तमान विधायक का विरोध शुरू है. हर दिन भाजपा के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता पहुंचकर नए उम्मीदवार की मांग कर रहे हैं. ऐसे ही पलामू की विश्रामपुर विधानसभा सीट है जहां से लगातार रामचंद्र चंद्रवंशी चुनाव जीतते आ रहे हैं. लेकिन इस बार संकट के बादल मंडरा रहे हैं. भाजपा के कैडर ने ही उनका विरोध करना शुरू कर दिया है. रविवार देर शाम तक भाजपा के प्रदेश कार्यालय में रामचंद्र चंद्रवंशी का विरोध होता रहा. विश्रामपुर के कार्यकर्ता किसी और प्रत्याशी को टिकट देने की मांग कर रहे हैं.
किसी नए चेहरे पर भरोसा जताने की जरूरत
वहीं, विरोध कर रहे वेद प्रकाश शर्मा का कहना है कि अब विधायक की उम्र भी काफी हो गई है. क्षेत्र में सक्रियता भी उनकी काफी कम है. साथ ही कार्यकर्ताओं को तवज्जो भी नहीं देते. इस वजह से किसी नए चेहरे पर भरोसा जताने की जरूरत है. जिससे सीट फिर से भाजपा के खाते में जा सके.
कार्यकर्ता खुद को ठगा हुआ कर रहे महसूस
विश्रामपुर से ही आए सुनील पांडे का कहना है कि, विधायक एक पक्ष को सपोर्ट करते हैं, कार्यकर्ताओं को दूर छोड़ देते हैं. जिससे कार्यकर्ता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. अब चुनाव नजदीक है तो नए प्रत्याशी की मांग को लेकर प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं.
देखा जाए तो झारखंड में विधानसभा चुनाव की रणभेरी कभी भी बज सकती है. चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है. लेकिन उससे पहले एक सिर दर्द टिकट का बंटवारा है. विश्रामपुर सेट की बात कर लें तो रामचंद्र चंद्रवंशी की उम्र काफी अधिक हो गई है. उनका स्वास्थ्य भी खराब रहने लगा है, जिस वजह से उन्हें अब आराम देने की मांग उठने लगी है. ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर केंद्रीय नेतृत्व क्या कार्यकर्ताओं के विरोध को समझ कर नए प्रत्याशी का चयन करेगी या फिर रामचंद्र चंद्रवंशी को ही फिर से विधानसभा भिजवाने की तैयारी करेगी.
4+