Ranchi-पूर्व शिक्षा मंत्री टाईगर जगरनाथ महतो की असामयिक मृत्यु के बाद खाली पड़े डुमरी विधान सभा में मतदान को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी है. अब सिर्फ चुनाव आयोग की अधिसूचना का इंतजार किया जा रहा है.
ध्यान रहे कि संवैधानिक प्रावधानों के तहत किसी भी विधान सभा की सीट को छह माह से ज्यादा समय तक खाली नहीं रखा जा सकता है. छह अप्रैल को जगरनाथ महतो की मौत हुई थी, सात अप्रैल को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था, इस प्रकार अक्टूबर के पहले किसी भी कीमत पर डुमरी विधान सभा में चुनाव करवाना होगा, इसके लिए कम से कम 45 दिन पहले इसकी अधिसूचना जारी करनी होगी. यही कारण है कि प्रशासन अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. वीवी पैड, वोटिंग यूनिट की व्यवस्था की जा रही है, चुनाव आयोग ने गिरीडीह और बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर तैयारियों का जायजा भी ले लिया है.
यहां बता दें कि चुनाव आयोग देश के विभिन्न राज्यों में खाली पड़े विधान सभा और लोक सभा की सीटों का कार्यक्रम तय करता है, इस दौरान वह पूरे देश में सभी खाली पड़े विधान सभा और लोकसभा की सीटों के लिए एक साथ चुनाव की घोषणा करता है. अब जबकि राज्य के चुनाव के द्वारा भी तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है, माना जा रहा है कि चुनाव आयोग जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है.
झामुमो के मुकाबले आजसू के उतरने के संकेत
देखना दिलचस्प होगा कि टाईगर जगरनाथ महतो की असामयिक मृत्यु के बाद सहानुभूति के लहर पर सवार झामुमो का मुकाबले कौन खड़ा होता है. हालांकि अब तक की जानकारी के अनुसार भाजपा यहां एक बार फिर से रामगढ़ की तर्ज पर ही आजसू को मुकाबले में उतार सकती है, क्योंकि टाइगर का किला और महतो बहुल इस सीट पर भाजपा के लिए झामुमो का मुकाबला करना आसान नहीं होगा
4+