बेगूसराय(BEGUSARAI):बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जून खड़गे पर जोरदार हमला किया है. कहा है कि खड़गे साहब राहुल गांधी के विरोधी है, इसलिए वो उनको लेकर बेकार की बयानबाजी कर रहे है. देश के पीएम नरेंद्र मोदी अभी साल तक जीवित रहनेवाले है और तब तक राहुल गांधी को मौका नहीं मिलनेवाला है. ये बात गिरिराज सिंह ने खड़गे के द्वारा मोदी को हटाने के बाद मौत के सवाल पर बोला है और इसके साथ ही रणदीप सुरजेवाला के द्वारा भाजपा को ब्राह्मण विरोधी और योगी को लेकर उठाए गए सवाल पर भी पलटवार किया है.
भाजपा को ब्राह्मण विरोधी और योगी को लेकर उठाए गए सवाल पर भी किया पलटवार
गिरिराज सिंह ने कहा है कि मुझे लगता है कि खड़गे साहब राहुल गांधी के विरोधी हैं क्योंकि मोदी जी तो अभी 100 साल बचेंगे, तब तक राहुल गांधी बूढ़े हो जाएंगे. उनको मौका नहीं मिलेगा खड़गे साहब यही चाह रहे हैं. खड़गे साहब नरेंद्र मोदी हजारों साल तक भारत की जनता के दिलों पर वास करते रहेंगे, कोई जिंदा रहे कोई मर जाए इससे कोई अंतर नहीं पड़ सकता है.मोदी जी वह व्यक्ति हैं जो भारत में गरीबों के मसीहा के रूप में हैं.
रणदीप सुरजेवाला पर भी बोला हमला
वहीं योगी को ब्राह्मण विरोधी बतानेवाले रणदीप सुरजेवाला पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी के तरह दत्तात्रेय गोत्र बताने वाले लोग हैं और जो मुसलमान को कांग्रेस पार्टी रणदीप सुरजेवाला बताएं मुसलमान के लिए प्राण देने के लिए तैयार हो जाते हैं.आज कहां से याद आ गया ब्राह्मण हिंदू यह वोट के खातिर यह किसी भी कीमत पर अपने चेहरे को बदल सकते हैं गिरगिट से ज्यादा.इतना ही नहीं गिरिराज सिंह ने ओवैसी द्वारा हजारों अवैध मकान को नहीं तोड़कर सिर्फ मस्जिदों को तोड़े जाने की बात कहे जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मस्जिद अवैध बना हुआ है. वह मान रहे हैं की मस्जिद अवैध बना हुआ है, जो अवैध बना हुआ है उसे तोड़ना ही चाहिए.भारत में बंटवारे के बाद ढांई हजार मस्जिद थे,और आज 3 लाख से अधिक मस्जिद बन गए. खास करके बांग्लादेश और नेपाल बॉर्डर पर अवैध मस्जिदों का जखीरा है, इसको पहचान करके जल्दी तोड़ना चाहिए,यह आतंकवादियों को संरक्षण देने वाला मस्जिद है.वहीं हिज्बुल्लाह मामले को लेकर जम्मू कश्मीर में विभिन्न पार्टियों द्वारा चुनाव बंद कराए जाने की बात कहे जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि हिजबुल्ला के समर्थन में अगर पीडीपी और एनसीपी आ रही है, तो इस पर राहुल गांधी को पहले जवाब देना चाहिए.इस मसले पर पीडीपी उसके साथ नहीं है, लेकिन फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के साथ कांग्रेस है. कौन है हिज्बुल्लाह,जिसके लिए इलेक्शन रुकवाना है. हिज्बुल्लाह भारत के गांधी हैं क्या,यह तो कोई भी ऐसा व्यक्ति करेगा जो फोनेटिक होगा.
4+