रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी तापमान काफी बढ़ गया है.17 नवंबर को मुख्यमंत्री से इडी पूछताछ करेगी. मुख्यमंत्री को इडी के रांची कार्यालय बुलाया गया है. इधर सत्ता पक्ष ने अपने विधायकों को राजधानी या उसके आसपास ही रहने का निर्देश दिया है. विधायकों से कहा गया है कि वे राज्य से बाहर न जायें और सूचना पर तुरंत राजधानी पहुंचें. इधर, कांग्रेस के कई मंत्री और, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई विधायकों व नेताओं को महाराष्ट्र के औरंगाबाद जाना था पर कांग्रेस के नेताओं ने भी अपना दौरा रद्द कर दिया.
कल ईडी में मुख्यमंत्री से होगी पूछताछ
17 नवंबर को मुख्यमंत्री से ईडी पूछताछ करेगी. मुख्यमंत्री को ईडी कार्यालय बुलाया गया है. सत्ता पक्ष ने अपने विधायकों को राजधानी या उसके आसपास ही रहने का कहा है. विधायकों से कहा गया है कि वे राज्य से बाहर न जायें और सूचना पर तुरंत राजधानी पहुंचें. इधर, कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक प्रदीप यादव, दीपिका पांडेय, अनूप सिंह सहित कई विधायकों व नेताओं को महाराष्ट्र के औरंगाबाद जाना था. कांग्रेस नेताओं ने भी अपना दौरा रद्द कर दिया है.
4+