रांची(RANCHI):अगले महीने यानी जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक राज्यस्तरीय सम्मेलन हो सकता है. या रैली रांची में होगी भाजपा नेताओं ने इसके संकेत दिए हैं. इस रैली में बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता के अलावा आम लोग शामिल होंगे. जैसा कि भाजपा का राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम चल रहा है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरा होने पर कार्यक्रमों की श्रृंखला तय की गई है. इस कड़ी में पूरे देश में 51 रैलियां आयोजित होनी है. झारखंड भाजपा की कोशिश है कि एक बड़ी रैली राजधानी रांची में हो. वैसे 30 मई से 30 जून तक 1 महीने तक का कार्यक्रम बनाया गया है, जिसमें एक रैली करना भी शामिल है.
प्रदेश भाजपा की ओर से केंद्रीय इकाई से आग्रह किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक रैली यहां कराई जाए. महानगर भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में सांसद व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सभी नेता और कार्यकर्ताओं को इसके लिए तैयार रहने को कहा है. उन्होंने कहा है कि तीनों में से किसी एक नेता का कार्यक्रम यहां कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. कोशिश हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली यहां हो.
दीपक प्रकाश ने कहा कि एक बड़ी रैली के लिए सभी नेता और कार्यकर्ताओं को मेहनत करनी होगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी की जीत हो, यह संकल्प लेने का समय है. 2024 में ही झारखंड विधानसभा का भी चुनाव होगा. इस चुनाव में कार्यकर्ताओं को अपनी मेहनत और जनता के समर्थन से राज्य की कथित रूप से जनविरोधी हेमंत सरकार को सत्ता से बाहर करना है.
पार्टी के सूत्रों के अनुसार 30 मई तक इस संबंध में स्पष्ट जानकारी हो जाएगी कि पीएम मोदी या अमित शाह या फिर जेपी नड्डा की रैली कहां और किस तारीख को होगी. इस संबंध में भाजपा की केंद्रीय इकाई को कार्यक्रम तय करना है.
4+