रांची(RANCHI): झारखंड में भाजपा हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन करने सड़क पर उतर रही है.11 अप्रैल को राज्य भर से भाजपा नेता कार्यकर्ता रांची में जुटेंगे. इसके बाद सचिवालय घेराव कर सरकार के विरोध दर्ज करेंगे.इस कार्यक्रम के जरिए भाजपा अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी.कार्यक्रम की तैयारी प्रचार प्रसार जोर शोर से जारी है. इसी कड़ी में प्रदेश प्रभारी लक्ष्मी कांत भाजपाई भी तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर है.सचिवालय घेराव के पूर्व प्रभारी नेताओं को कई दिशा निर्देश देंगे.किस तरह से रणनीति तैयार करना है उसे लेकर बैठक करेंगे.रांची पहुंचते ही प्रदेश प्रभारी कांग्रेस और झामुमो पर हमलावार दिखे.
हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में डूबी
प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत भाजपाई ने कहा कि हम किसी का इस्तेमाल नहीं कर रहे है.अगर छात्र और जनता उनके साथ आंदोलन में साथ जुट रहे है.तो भाजपा पर आरोप लगाने से पहले खुद के गिरेबान में सरकार को झांकना चाहिए. आखिर क्या कमी है जिस वजह से लोग भाजपा के साथ जुट रहे है.उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.छात्रों के मुद्दे से इन्हे लेना देना नहीं है. यह सरकार सिर्फ अपनी जेब भरने में लगी हुई है.2024 में जनता इन्हे जगह धराएगी.
कांग्रेस ने इमरजेंसी लगा कर जेल में डाला
वहीं राहुल गांधी के मामले में कहा कि इस देश में सभी को बोलने का अधिकार है.कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक के लोग खुल कर अपनी बात रख रहे है.कांग्रेस के लोग खुद लोकतंत्र के हत्यारे है कांग्रेस ने ही इमरजेंसी लगाकर लोगों को जेल में बंद कर दिया था.मीडिया को बोलने से रोका जा रहा था.जो खुद लोकतंत्र को कुचल चुका है वह बचाने की बात करे तो उनके मुह से शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सजा न्यायलय से सुनाई गई है.अब न्यायलय के फैसले पर सवाल खड़ा करना यह कितना सही है.
4+