Patna- विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गयी, बैठक की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि देश का इतिहास मिटाने वालों के खिलाफ एक साथ लड़ने की सहमति बन गयी है. हम लोग साथ-साथ भाजपा की विभाजनकारी नीतियों का मुकाबला करेंगे.
बाद में इसे और भी विस्तार देते हुए मल्लिकार्जून खड़गे ने कहा है कि बैठक का मतलब सिर्फ एक साथ चुनाव लड़ना नहीं है, हमारी कोशिश हर राज्य के लिए अलग-अलग एजेंडे और रणनीतियों के साथ मैदान में उतरने की है. न्यूनतम साक्षा कार्यक्रम पर भी सहमति बन गयी है, इसकी आगामी बैठक शिमला होगी, जहां से अंतिम स्वरुप प्रदान किया जायेगा.
महबूबा मुफ्ती
पीडीएफ लीडर महबूबा मुफ्ती ने कहा आज का भारत वह भारत नहीं है, जिसके साथ हम खड़ा हुए थें, वह आइडिया ऑफ इंडिया को दफन करने की कोशिश की जा रही है. हम इसी आइडिया ऑफ इंडिया के साथ खड़े हैं. इस बैठक को कामयाब बनाने के लिए नीतीश कुमार धन्यवाद के पात्र हैं.
ममता बनर्जी
जबकि ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि इस बैठक के बारे में पहली मांग हमारे द्वारा ही की गयी थी, हमने इसके लिए कई बार नीतीश कुमार से सम्पर्क किया. देर से सही लेकिन आज हम इस कामयाबी तक पहुंचे हैं. आज से किसी भी राज्य में किसी भी विपक्षी दल को अस्थिर करने की कोशिश की जाती हो हम साथ साथ संघर्ष करते नजर आयेंगे.
सीताराम येचुरी
सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने भाजपा पर आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि वह इस देश का चरित्र को बदलने में लगी है, केन्द्र की सत्ता में एक जातिवादी और धार्मिक पाखंडियों का कब्जा हो गया है, जिसके कारण हमारी साक्षी विरासत और संस्कृति को खतरा पैदा हो गया है. माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने भाजपा को भारतीय सत्ता पार्टी की उपाधि देते हुए कहा कि इस पार्टी का चरित्र सिर्फ और सिर्फ सत्ता में बने रहना है, भले ही इसके लिए लोकतांत्रिक मूल्यों की बलि दी जाय.
4+