रांची(RANCHI) : भाजपा की नजर अब झारखंड के आदिवासी सीट है. इसमें कोल्हान और संताल में अपना झंडा बुलंद करने के लिए नेता जमकर पसीना बहा रहे है. विभिन्न कार्यक्रम कर संताल के लोगों को लुभाने में लगे है. इसी कड़ी में बात प्रदेश भाजपा की करें तो प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संताल दौरे पर है. लगातार विभिन्न कार्यक्रम में राज्य सरकार की खामियों को उठा कर लोगों को रुझाने में लगे है.साथ ही लोकसभा चुनाव में एक मजबूत सियासी पिच संताल में बनाने की तैयारी कर रहे है.2024 के लोकसभा चुनाव इसी पिच से झारखंड में बैटिंग करते भाजपा दिखेगी.
संताल में कई ऐसे मुद्दे है जिसपर देश की नजर बनी हुई है. हाल के दिनों में केन्द्रीय एजेंसी की बात करें या फिर बंगलदेशी घुसपैठियों की यह दो ऐसे मुद्दे है जिसके भरोसे भाजपा चुनावी मैदान में उतर सकती है. जिस तरह से सदन से सड़क तक बंगलदेशी घुसपैठ का मामला भाजपा उठाती है. जब चुनाव में जाएंगे तो यह एक बड़ा मुद्दा रहेगा इंडिया गठबंधन को घेरने के लिए. बंगलदेशी घुसपैठ को संरक्षण देने का आरोप शुरू से ही राज्य सरकार पर भाजपा लगा रही है.साथ ही सीधे राज्य में सत्ता पर काबिज होने के बाद पूरे संताल में मिनी NRC लाने का दावा कर रही है.
इसके अलावा एक हजार करोड़ के अवैध खनन को भी भाजपा पीछे नहीं छोड़ने वाली है. इसी संताल में कई पहाड़ों को काट कर पत्थर बेच दिया गया.इस मामले में केन्द्रीय एजेंसी की रडार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि से लेकर खान सचिव पूजा सिंघल को सलाखों के पीछे भेजा है. यह ऐसा मामला है जिसपर सीधे सीएम पर भाजपा हमलावर रहती है.क्योंकि साहिबगंज जिले में ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विधानसभा क्षेत्र है.और इसी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन होने का दावा ईडी ने किया है.
अगर बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की करें तो सीधे संताल पर विशेष नजर बनाए है.लगातार संताल के विभिन्न क्षेत्र में कार्यक्रम कर संगठन को धार देने में लगे है.इस दौरान बाबूलाल ने मरांडी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने ही अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में अलग झारखंड राज्य के सपनो को साकार किया. सड़क,बिजली,प्रधानमंत्री आवास,शौचालय,नल से जल,आयुष्मान कार्ड,गैस सिलेंडर,प्रति व्यक्ति 5किलो मुफ्त अनाज,पेंशन,किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं जनजाति समाज के घरों तक पहुंच रही है.
उन्होंने कहा कि तेजी से सड़क,पुल पुलिया,मोबाइल नेटवर्क के माध्यम से जनजाति गांवो को जोड़ा जा रहा. एकलव्य विद्यालयों से बच्चों की शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन हो रहे.कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास केलिए समर्पित है. जिसके कारण देश का जनजाति समाज अब बढ़ चढ़ कर भाजपा के साथ खड़ा हो गया है. छत्तीसगढ़,राजस्थान और मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में अधिकांश आदिवासी सीट पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत इसका ताजा उदाहरण है.
कहा कि आज भाजपा की चाहे केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की सभी के माध्यम से आदिवासी समाज का विकास भी हो रहा और उनका गौरव भी बढ़ रहा. जनजाति समाज की परंपरा ,संस्कृति को संरक्षित किया जा रहा.कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आजादी के 50 60वर्षों तक जनजाति समाज को मुख्यधारा से काटकर रखा. बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा.लेकिन आज सभी सुविधाएं आदिवासी समाज तक पहुंच रही है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+