बिहार विधानसभा में पहली बार पोस्टर लेकर पहुंचे विधायक, सीमांचल में एएमयू कैंपस के लिए फंड रिलीज की मांग


पटना(PATNA):बिहार विधानसभा में आज एक अनोखा दृश्य देखने को मिला जब कांग्रेस विधायक कमरुल होता हाथ में पोस्टर लेकर सदन पहुंचे. बताया जा रहा है कि यह पहली बार है जब किसी विधायक ने विधानसभा के भीतर इस तरह का प्रदर्शन किया है.कमरुल होता ने अपने पोस्टर पर लिखा था सीमांचल में हम लोग पढ़ना चाहते है, हमें पढ़ाई दो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए फंड रिलीज करो.
सीमांचल में शिक्षा को लेकर उठाई आवाज
विधायक का कहना है कि सीमांचल क्षेत्र में शिक्षा से जुड़े बुनियादी संसाधनों की कमी है, और वर्षों से प्रस्तावत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के केंद्र की स्थापना अधर में लटकी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से आवश्यक फंड जारी नहीं किए जाने के कारण यह परियोजना अब तक शुरू नहीं हो पाई है.
कई साल से मामला लंबित कमरुल होता
विधायक ने कहा यह मुद्दा पिछले कई वर्षों से अटका हुआ है. सरकार फंड रिलीज नहीं कर रही है, जिसके कारण सीमांचल में एएमयू की स्थापना का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है.उन्होंने जोर दिया कि सीमांचल के युवा बेहतर शिक्षा के अवसरों के लिए वर्षों से इंतजार कर रहे है और सरकार को इस दिशा में तुरंत कदम उठाने चाहिए.
सदन में विरोध का नया तरीका
विधानसभा के भीतर पोस्टर लेकर पहुंचना एक असामान्य कदम माना जा रहा है.इसे लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई है. विपक्ष इसे शिक्षा के अधिकार से जुड़ा अहम मुद्दा बता रहा है,जबकि सरकार की ओर से अभी तक इस पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
4+