वाराणसी(VARANASI):बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के सामान को होटल से फेंके जाने के प्रकरण में नया खुलासा है. जिसमें उनपर होटल मालिक को पैसे नहीं देने और रंगदारी करने का आरोप लगाया गया है. ऐसा हम नहीं बल्कि बिहार से बीजेपी सासंद सुशील मोदी का कहना है. सुशील मोदी ने मंत्री तेज प्रताप यादव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दुसरे राज्य में जाकर रंगदारी करना बहुत ही शर्मनाक बात है. इससे बिहार की छवि धूमिल हुई है.
तय तारीख पर कमरा नहीं खाली करने का लगा आरोप.
वहीं इस मामले पर वाराणसी एसीपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि 6 अप्रैल तक के लिए कमरा बुक कराया गया था, लेकिन इन लोगों ने कमरा खाली नहीं किया. दुसरे ग्राहक की ओर से प्री-बुकिंग कराई गई थी. जिसकी वजह से सामान बाहर निकालना पड़ा.
ये है पूरा मामला जानें.
दरअसल मंत्री तेज प्रताप यादव किसी काम को लेकर वाराणसी गये थे. जहां कैंट रोडवेज क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में ठहरे हुए थे. सामान को होटल में छोड़कर वाराणसी के कुछ जगहों पर घूमने के लिए निकले थे . लेकिन जब होटल पहुंचे तो देखा कि उनका सारा सामान निकाल कर रिसेप्शन काउंटर पर रख दिया गया था. जिसके बाद वो घटना को लेकर तेज प्रताप यादव ने काफी बवाल किया था. जिसके बाद इस सच्चाई का खुलासा किया गया. पुलिस के मुताबिक मंत्री तेज प्रताप यादव की गलती है.
4+