रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. आखिरी दिन लातेहार विधानसभा सीट से जेएमएम विधायक बैद्यनाथ राम ने अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने लातेहार में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी वित्तीय अनियमितता के विरोध में सदन के बाहर बैनर पोस्टर के साथ धरने पर बैठ गए.
विधायकों ने तुड़वाया धरना
बता दें कि विरोध के दौरान बैद्यनाथ राम ने बालूमाथ में सीएचसी अस्पताल निर्माण में अनियमितता का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा कि लातेहार की जनता को स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं नहीं मिल रही है, यही वजह है कि वो धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं. बता दें कि विधायक धरना पर तब तक बैठे रहे जब तक उन्हें अंदर बुलाने के लिए स्पीकर ने विधायकों की टोली नहीं भेजी. हालांकि, स्पीकर के आदेश के बाद टुंडी विधायक मथुरा महतो, गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू, बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने बैद्यनाथ राम का धरना तुड़वा कर उन्हें सदन के अंदर ले गए.
MLA ने कहा जनता सबसे पहले
वहीं, विधायक बैद्यनाथ राम ने द न्यूज पोस्ट से बात करते हुए कहा कि उन्हें किसी से डर नहीं लगता. वो सरकार में रहे या ना रहे उनकी जो जनता है उनकी समस्या को सुना जाना चाहिए और जब तक सरकार नहीं सुनती है, तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का ख्याल रखना उनका कर्तव्य है और यही वजह है कि आज बैनर पोस्टर के साथ सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहा हूं.
2019 में जेएमएम में हुए थे शामिल
बता दें कि साल 2019 का विधानसभा चुनाव के दौरान बैद्यनाथ राम को बीजेपी से टिकट मिलने की उम्मीद थी. लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काटकर प्रकाश राम को उम्मीदवार बनाया. बैद्यनाथ राम को जब बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने अंतिम समय में जेएमएम का दामन थामा और चुनाव जीत ली. हालांकि, चुनाव जीतने के बाद उम्मीद था कि उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी लेकिन वैसा हुआ नहीं.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी, रांची
4+