पटना(PATNA): कुढ़नी उपचुनाव का नतीजा आज सामने आ गया. बीजेपी ने इस चुनाव में जेडीयू को हराया. उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी विजयी उम्मीदवार केदार गुप्ता को बधाई दी और कुढ़नी के सभी मतदाताओं का आभार जताया. मुकेश सहनी ने कहा कि इस चुनाव में वीआईपी को मिले वोट से तय हो गया कि निषादों का वोट निषाद के बेटा के ही पास है.
वीआईपी को 10 हजार वोट मिलना बड़ी बात
नतीजे आने के बाद मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी संघर्ष करने वाली पार्टी है और आगे भी संघर्ष करेगी. उन्होंने कहा कि कुढ़नी में एक तरफ सत्ताधारी गठबंधन था जबकि दूसरी तरफ केंद्र वाली सरकार की पार्टी बीजेपी थी. इन दोनों के बीच वीआईपी को 10 हजार वोट मिलना बड़ी बात मानते हैं. सहनी ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनाव में वोट काटने के लिए निषाद समाज में आने वाले तीन लोगों को बतौर उम्मीदवार उतार दिया था. उन तीनों को भी निषाद समाज का वोट मिला है.
मुकेश सहनी की अपील पर निषाद का वोट मिला सवर्ण को
मुकेश सहनी ने कहा कि यह तय है कि निषाद का वोट निषाद के बेटों को ही मिला है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि कोई पार्टी यह नही कह सकती कि उन्हें निषाद जाति का वोट मिला. वीआईपी की हार को भी अपनी जीत बताते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि काशीराम कहा करते थे कि पहली बार चुनाव समझने के लिए, दूसरी बार हराने के लिए और तीसरी बार जीत दर्ज के लिए लड़ना चाहिए. सहनी के मुताबिक यह बहुत बड़ी बात है कि उनकी अपील पर निषाद समाज का वोट सवर्ण समाज से उतारे गए उम्मीदवार को मिला. सहनी ने दावा करते हुए कहा कि 1990 के बाद लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान के बाद मेरी अपील पर किसी समाज का वोट ट्रांसफर हुआ है.
4+