घोटालेबाज के पर्यायवाची शब्द बनकर रह गए केजरीवाल! गिरिराज सिंह का अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला, पढ़ें और क्या कहा

बेगूसराय(BEGUSARAI):जैसे जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सियासी सरगर्मी तेज हो रही है.सभी राजनीतिक दल अपने आप को ईमानदार और दुसरे को बईमान बताने में लगे हुए है.इसी बीच केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है, और कहा है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री बने तब से घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं.
घोटालेबाज के पर्यायवाची शब्द बनकर रह गए केजरीवाल-गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल के राज में शराब घोटाला हो रहा है, शिक्षा घोटाला हो रहा है ,दूसरे शब्दों में कहा जाए तो केजरीवाल घोटालेबाज के पर्यायवाची शब्द बनकर रह गए हैं.केजरीवाल ने बिहार ,यूपी एवं पूर्वांचल के लोगों के संबंध में अपशब्द कहा है लोग इसे कभी भूल नहीं सकते है.ये सिर्फ वोट की राजनीति है और वह वोट लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.
लोगों की आस्था को चोट पहुंचा रहे है अरविंद केजरीवाल
गिरिराज सिंह ने कहा कि अब तो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अपनी हार भी स्वीकार कर ली है. जिस तरह से केजरीवाल के द्वारा राम को अपमानित किया जा रहा है. माता सीता को अपमानित किया जा रहा है, इसका बदला हिंदू केजरीवाल से अवश्य लेगा. यह सिर्फ पॉलिटिकल मामला नहीं है, बल्कि लोगों की आस्था पर चोट है. दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में है, जहां वह आम लोगों से भी मुलाकात कर रहे हैं.
4+