देवघर(DEOGARH): भाजपा के पास झारखंड में चुनाव लड़ने के लिए कोई मुद्दा नहीं है तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को मुद्दा बनाकर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है. ये बाते इंडी गठबंधन की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने देवघर में कही है. कल्पना सोरेन ने देवघर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सुरेश पासवान के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है.
केन्द्र सरकार मुस्तैदी से बॉर्डर पर काम नही कर रही- कल्पना
कल्पना सोरेन ने कहा कि घुसपैठियों का सहारा लेकर भाजपा राजनीति कर रही है. इन्होंने कहा कि झारखंड की सीमा किसी भी अंतर्राष्ट्रीय सीमा से टच नहीं करती है. अगर घुसपैठ हो रही है तो केन्द्र सरकार क्या कर रही है. केंद्र सरकार बॉर्डर पर मुस्तैदी से काम नहीं कर रही है इसलिए राज्य सरकार पर ठीकरा ठोक रही है. कल्पना ने कहा कि 10 साल से केंद्र सरकार क्या चादर ओढ़ कर सो रही है. राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है. विकास की नीति को लेकर इंडी गठबंधन चुनाव लड़ रही है. पिछले 5 साल में हेमंत सरकार ने इतना विकास किया है कि दुबारा सरकार बनने जा रही है. 5 में से 2 साल जान माल की रक्षा में निकल गयी और 5 माह हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया. बाकी समय सरकार ने हर जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. जिसका नतीजा पहले फेज के मतदान में देखने को मिला. जिस प्रकार पहले फेज के चुनाव में जनता ने इंडी गठबंधन के उम्मीदवारों को अपना आशीर्वाद दिया है उसी तरह दूसरे चरण के मतदान में भी भरपूर प्यार और स्नेह देगी.
रिपोर्ट: ऋतुराज
4+