रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी उथल पुथल के बीच चंपाई ने झामुमो का दामन छोड़ दिया है. अब नए अध्याय की शुरुआत करने वाले है. नई पारी भाजपा के पिच पर खेलने की तैयारी पर झामुमो ने भाजपा पर तंज कसा है. साथ ही चंपाई सोरेन को पार्टी का अभिभावक बताया है. झामुमो का मानना है कि चंपाई सोरेन की विचारधारा और भाजपा की विचारधारा अलग-अलग है. चंपाई सोरेन जल जंगल जमीन के रखवाले है और भाजपा कॉर्पोरेट की पार्टी है. चंपाई दा भाजपा में फिट नहीं बैठेंगे.
झामुमो के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि चंपाई सोरेन का झामुमो में एक अलग स्थान है. पार्टी के कदद्वार नेता है. झारखंड आंदोलन से लेकर कई आंदोलन में सक्रिय भूमिका में रहे है. लेकिन अब जो फैसला उन्होंने लिया है वह चौकाने वाले है. भाजपा देश और पार्टी तोड़ने वाली पार्टी है. यह तोड़ जोड़ पर भी ध्यान देते है. चंपाई सोरेन अब भाजपा में जाने का फैलसा कर लिया है तो इससे संगठन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कार्यकर्ता झामुमो के होते है ना की किसी व्यक्ति के. चंपाई सोरेन का स्थान पार्टी में एक अलग है. अभिभावक के रूप में चंपाई सोरेन है,और आगे भी रहेंगे.
मनोज पांडे ने कहा कि भाजपा खुद अंदर से कई फाट में पटी हुई है. ऊपर से संतरे की जैसी दिखती है लेकिन अंदर कई गुट है. कई पूर्व मुख्यमंत्री पार्टी में है सभी का अलग अलग गुट है. वहीं बाबूलाल पर तंज कसते हुए कहा कि अपनी पार्टी का भाजपा में विलय कराने के बाद अब फिर से सोच रहे है कि वापस अपनी पार्टी को ही खड़ा करेंगे. भाजपा झारखंड में आपस में ही लड़ कर खत्म हो जाएगी.
4+