पटना(PATNA): बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग 5 दिसंबर को होनी है. चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही चुनाव प्रचार में भी तेजी आ गई है. ऐसे में चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी दलों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है. इसी बीच आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और जीतन राम मांझी कुढ़नी जाएंगे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी ने जीत का दावा किया है. मांझी ने कहा है कि वहां पर सभी समीकरण महागठबंधन के पक्ष में है और हम लोगों की स्थिति बहुत ही मजबूत है. उन्होंने कहा कि बीते कल हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन भी चुनाव प्रचार के लिए गए थे और आज हम जा रहे हैं.
बता दें कि कुढ़नी में महागठबंधन की तरफ से जेडीयू नेता मनोज कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है. साल 2020 में हुए विधान सभा चुनाव में तेजस्वी की पार्टी राजद के उम्मीदवार अनिल सहनी कुढ़नी से चुनाव जीते थे. अनिल सहनी को LTC घोटाले मामले में सजा मिली. इसके बाद उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई. यही कारण है कि इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. ऐसे में महागठबंधन के लिए अपनी सीट को बचाने की ये बड़ी चुनौती है.
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव आयोग को लेकर बिहार सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने माझी पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग एक निष्पक्ष संस्था है और निष्पक्षता के साथ चुनाव आयोग अपना काम कर रहा है.
4+