गुमला(GUMLA): झारखंड में प्रथम चरण में कल 13 नवंबर को मतदान होना है. इसी क्रम में गुमला के तीनों विधानसभा सीटों पर भी कल ही मतदान होना है. जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मतदान कर्मियों को उनके गंतव्य स्थान पर भेजा जा रहा है. कई मतदान कर्मी तो आज भी हेलिकॉप्टर के माध्यम से अपने स्थान के लिए रवाना हो चुके हैं. इस दौरान मतदान कर्मियों ने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में उन्हें अपनी भागीदारी निभाने का अवसर मिल रहा है, यह उनके लिए सौभाग्य की बात है. वहीं, कई कर्मियों का कहना है कि मजबूत लोकतंत्र कि स्थापना को लेकर वे हर बार चाहेंगे कि उन्हें मतदान कराने का अवसर मिले.
इसके साथ ही मतदान कर्मियों ने स्थानीय मतदाताओं से अपील की है कि कल सभी कार्यों को छोड़कर पहले वोटिंग करने का काम करें ताकि वह मजबूत लोकतंत्र को स्थापित कर सके. इस दौरान चेंबर के सदस्यों ने कल दुकानों को बंद रखने की भी बात कही है. वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि कल निश्चित रूप से पहले मतदान करना है. उसके पश्चात ही दूसरे कार्य करना है. ऐसे में स्पष्ट कहा जा सकता है कि इस बार बेहतर प्रतिशत में मतदान करवाने का जिला प्रशासन द्वारा लिया गया संकल्प पूरा होता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. डीसी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह
4+