देवघर(DEOGARH): झारखंड में चुनाव की सरगर्मी तेज़ है. जहां एक ओर इंडी गठबंधन की ओर से हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाने को लेकर चुनाव मैदान में उतरी है. लेकिन भाजपा का मुख्यमंत्री कौन होगा इसका निर्णय तक नहीं लिया गया है. भाजपा सिर्फ कट्टरपंथी का काम कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करती है. यह बातें बिहार के पूर्व मंत्री और देवघर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रभारी विजय प्रकाश ने कहा है. उन्होंने भाजपा पर सिर्फ लोगों को बरगलाने का आरोप भी लगाया है.
इंडी गठबंधन एकजुट, फिर से हेमंत की सरकार बनना तय- विजय
देवघर विधानसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन के घटक दल राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान चुनाव लड़ रहे हैं. उनके जनसंपर्क अभियान को और धार देने के लिए पार्टी के देवघर विधानसभा प्रभारी और बिहार के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश क्षेत्र का भ्रमण करने देवघर पहुंच चुके हैं. विजय प्रकाश ने कहा कि इंडी गठबंधन में सभी एकजुटता के साथ है और सभी नेता क्षेत्र में जा कर जनसंपर्क अभियान चला कर गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं. विजय प्रकाश ने कहा कि जिस तरह हेमंत सरकार ने मईयां योजना, बिजली बिल माफी, सर्वजन पेंशन जना, अबुआ आवास योजना इत्यादि को लागू कर झारखंड की जनता के बीच एक अलग पहचान स्थापित की है. इसलिए इस बार फिर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जनता बेसब्री से मतदान के दिन का इंतजार कर रही है.
इस चुनाव में नरेंद्र मोदी की हवा निकालेगी जनता
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का बोरिया बिस्तर बांधा जाएगा. विजय प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा का कोई असर नहीं होने वाला है. इस बार के चुनाव में राज्य की जनता मोदी की हवा निकाल देगी. बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर कहा कि केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया है तो वो किस मुद्दे पर चुनाव लड़ती. इसलिए भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठ को मुद्दा उठा रही है. विजय प्रकाश ने कहा कि बॉर्डर कैसे पार करने देती है केंद्र सरकार, वर्तमान केंद्र सरकार अक्षम है घुसपैठियों को रोकने में.
रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा
4+