देवघर(DEOGARH): झारखंड में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने विधानसभा वार पार्टी के योग्य उम्मीदवारों का चयन और पैनल बनाने के लिए प्रदेश स्तरीय तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमिटी का गठन कर दिया है. इस कमिटी के चेयरमैन गिरिश चोड़ानकर और सदस्य प्रकाश जोशी व पुनम पासवान बनाए गए हैं. ये कमिटी सदस्य आज दुमका परिसदन में संताल परगना के पांच जिले साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा, देवघर और दुमका के सभी विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारी करने वाले नेताओं से मुलाकात करेंगे. साथ ही उनसे बिंदु वार बात करेंगे और विधानसभा से पार्टी नेताओं का पैनल तैयार कर राष्ट्रीय नेतृत्व को सोंपेंगें.
कमिटी का किया गया स्वागत
वहीं, कार्यक्रम में भाग लेने स्क्रीनिंग कमिटी सीधे दिल्ली से देवघर एयरपोर्ट पहुंची. जहां जिला के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने सभी का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. कार्यक्रम के समन्वयक देवघर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय और कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश की अगुवाई में दिनेश कुमार मंडल, अवधेश प्रजापति, राजेंद्र दास, रवि केशरी आदि ने गुलदस्ता भेंट कर कमिटी का स्वागत किया. अब संताल परगना के कांग्रेस नेता जो विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना रखे हैं वैसे सभी दावेदारों की नज़र इसी कमिटी पर बनी हुई है. सभी दावेदार अपने अपने पक्ष में रिझाने की कोशिश में जुट गए हैं.
रिपोर्ट: ऋतुराज/देवघर
4+