धनबाद(DHANBAD): झारखंड के चुनाव राजनीति के केंद्र में महिलाएं हैं. महिलाओं को सुविधा देने की तमाम पार्टियां घोषणाएं कर रही हैं. इनमें बदलाव भी किए जा रहे है. झारखंड सरकार तो देना भी शुरू कर दिया है. और राशि अधिक करने की तैयारी भी कर रही है. इस बीच भाजपा ने झारखंड सरकार के मईया सम्मान योजना के बदले गोगो दीदी योजना लाने की घोषणा की है.
भाजपा की सरकार बनी तो प्रत्येक महिलाओं को ₹2100 हर महीने मिलेगा
भाजपा का दावा है कि अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो प्रत्येक महिलाओं को ₹2100 हर महीने दिए जाएंगे. अभी तक झारखंड सरकार ने मईया सम्मान योजना की राशि₹1000 प्रति महीने दे रही है .अब जानकारी आई है कि इस राशि को बढ़ाकर ₹2500 प्रति महीने करने की योजना पर सरकार विचार कर रही है. यह राशि आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में पारित हो सकती है. कैबिनेट से अगर आज मंजूरी मिल गई तो मईया सम्मान योजना के तहत रजिस्टर्ड 53 लाख महिलाओं को हर साल ₹30000 यानी प्रतिमाह ₹2500 मिलने लगेंगे .सूत्रों का दावा है कि सरकार दिसंबर में पांचवी किस्त के रूप में₹2500 प्रतिमा देना शुरू कर सकती है. जो भी हो झारखंड की राजनीति में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची हुई है.
इंडिया गठबंधन दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर जल्द होगी अंतिम बैठक
इधर सीट शेयरिंग पर भी बातचीत का सिलसिला तेज हो गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात के बाद रांची लौट आए हैं. उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा जल्द हो जाएगा. इससे पहले इंडिया गठबंधन दलों के बीच जल्द बैठक आहूत की जाएगी और उसमें सीट शेयरिंग को अंतिम रूप दिया जाएगा. उसके बाद ही तय हो पाएगा कि गठबंधन का कौन सा घटक कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा. वैसे झारखंड में बूथ से लेकर राज्य स्तर के पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता चुनावी मूड में आ चुके हैं. एनडीए का भी यही हाल है तो इंडिया गठबंधन भी इसी तैयारी के साथ आगे बढ़ रहा है. इस बीच सूचना है कि 19 अक्टूबर को रांची में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में राहुल गांधी शामिल हो सकते हैं. इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की बैठक भी आज होने वाली है. इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत दल के सभी सांसद ,विधायक व प्रमुख नेता शामिल रहेंगे. इस बैठक में चुनाव पर विशेष चर्चा की जाएगी. अब देखना होगा कि चुनाव के पहले तक तो राजनीतिक दल एक से एक बढ़कर घोषणाएं कर रहे हैं. चुनाव के बाद इन घोषणाओं पर अमल जारी रहता है अथवा ब्रेक लग जाता है .कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि इस बार झारखंड में विधानसभा चुनाव में कई रंग दिखेंगे. टेलर शुरू हो गया है, फिल्म देखना बाकी है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+