रांची(RANCHI): पटना में तेरह जुलाई को विधानसभा घेराव के दौरान भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं पर जबरदस्त लाठीचार्ज किया गया. कई लोग इस लाठीचार्ज में घायल हो गए.प्रमुख नेताओं को भी चोटें आईं.एक नेता की लाठीचार्ज होने से कथित रूप से मौत हो गई है. इस घटना की भाजपा ने निंदा की है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जांच टीम का गठन किया है.
रघुवर दास के नेतृत्व वाली कमेटी करेगी जांच
पटना में प्रशासन द्वारा भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज की घटना की जांच भाजपा कराएगी. इसके लिए एक जांच कमेटी गठित की गई है.झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास इसके संयोजक बनाए गए हैं.उनके अलावा टीम में पलामू के सांसद बीडी राम, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और एक अन्य महिला सांसद सुनीता दुग्गल शामिल हैं.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देश पर यह जांच कमेटी गठित की गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा के आंदोलन आत्मक कार्यक्रम पर प्रशासन द्वारा बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की निंदा की है. पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज में भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत हो गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ता विजय सिंह के निधन पर शोक जताया है और नीतीश सरकार की इस कार्यवाही की भर्त्सना की है.
भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय से जारी कार्यालय प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह के पत्र के अनुसार जांच टीम को जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है. मालूम हो कि 13 जुलाई को भाजपा की ओर से रोजगार समेत अनेक मुद्दों को लेकर विधानसभा घेराव का कार्यक्रम था. भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के जत्था को रोकने का पुलिस ने प्रयास किया. इस दौरान डाक बंगला चौराहा के पास पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी बरसाए. इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं और विजय सिंह नामक कार्यकर्ता की मौत हो गई है.
4+