टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक आज होने जा रही है, जिसमें विपक्ष पार्टी के तमाम बड़े चेहरे शामिल हो रहे है. इस बैठक में जहां पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विचार विमर्श किया जाएगा. साथ ही नरेंद्र मोदी की सरकार को कड़ी टक्कर देने के लिए कड़ी रणनीति बनाई जाएगी. लेकिन इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल नही हो रहे है. जिसे लेकिन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बड़ा बयान दिया है.
हेमंत पर साधा निशाना
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन अगर नहीं जाएंगे तो इस पर वह कुछ नहीं कर सकते. लेकिन उनके नहीं जाने से कहीं ना कहीं यह जरूर प्रतीत होता है कि उन्हें पता चल गया है, कि विपक्ष का मोदी जी के सामने कोई वजूद नहीं है. इसलिए शायद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन की बैठक में नहीं पहुंच रहे हैं. साथ ही उन्होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी की तरफ से छह बार समन आने के बावजूद भी सीएम नहीं पहुंच रहे हैं. इससे साफ होता है कि राज्य के इतने बड़े पद पर बैठने के बाद जब राज्य के मुख्यमंत्री ही जांच एजेंसियों का सम्मान नहीं करेंगे तो राज्य की जनता के बीच इसका क्या संदेश जाएगा. जनता भी जानती है कि सीएम गलत है इस लिए बार-बार सीएम ईडी की पूछताछ से बच रहे है.
इंडिया गठबंधन नहीं है बड़ी चुनौती
साथ ही बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा के लिए इंडिया गंठबंधन कोई बड़ी चुनौती नहीं है. तीन राज्यों के चुनावी परिणाम आने के बाद तो यह बिल्कुल साफ हो चुका है, कि देश की जनता नरेंद्र मोदी की सरकार को जिताना चाहती है. मध्यप्रदेश हो यहा छत्तीसगढ़ और राजस्थान इन तीनों राज्यों की जनता ने इंडिया गठबंध को इसका सिधा जवाब दे दिया है.
4+