रांची(RANCHI): राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में तीन सौ करोड़ से अधिक नगद बरामद किया गया है. इस छापेमारी में अब राजनीति तपिश भी बढ़ गई है.भाजपा ने सीधे कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर्यायवाची शब्द बताया है. साथ ही इस मामले में ED और सीबीआई की जांच की मांग की है. वहीं इसपर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए सांसद का बचाव किया है. कांग्रेस का मानना है कि धीरज साहू एक पुराने कारोबार से जुड़े है.आयकर विभाग को धीरज साहू जवाब देंगे यह कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा ये फिर से साबित कर दिया है कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार पर्यायवाची शब्द हैं. केंद्रीय एजेंसी पर प्रश्न उठाने वाले लोगों के मुंह पर यह करारा तमाचा है. जब किसी एक व्यक्ति से जुड़ी कंपनियों के पास सिर्फ अरबों का कैश बरामद होता है तो उसके पास गैर कानूनी संपत्ति कितने की होगी इसका आकलन लगाना मुश्किल है.
प्रतुल ने कहा कि इस पूरे मामले में ईडी और सीबीआई को भी सामने आना चाहिए और सांसद धीरज साहू से कड़ाई से पूछताछ होना चाहिए. कांग्रेस के जब सिर्फ एक सांसद के पास अरबों का कैश है तो पूरी पार्टी ने कितने खरब का भ्रष्टाचार किया होगा, इसका अनुमान लगाना कठिन है.
4+