रांची(RANCHI): पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने से भाजपा प्रदेश और केन्द्रीय नेतृत्व उत्साहित है. दिल खोल कर भाजपा नेता चंपाई का स्वागत और बधाई दे रहे है. अब सूचना है कि गृह मंत्री अमित शाह चंपाई सोरेन के गांव जा सकते है. इसकी तैयारी भी भाजपा अंदरखाने करने में लगी है. हालांकि अभी अमित शाह के दौरा को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों की मानें तो सितंबर माह में अमित शाह सरायकेला पहुंच सकते है. कोल्हान की धरती से ही अमित शाह चुनावी शंखनाद करेंगे.
दरअसल अमित शाह से मंगलवार की रात चंपाई की मुलाकात हुई है. जिसके बाद ही चंपाई सोरेन ने भाजपा में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की है. चंपाई के भाजपा में शामिल कराने में असम के मुख्यमंत्री हिमंता का बड़ा रोल है. लंबे समय से वह चंपाई सोरेन के संपर्क में थे. जैसे ही सोमवार को फेलही पहुंचे उसके बाद तुरंत हिमन्ता भी दिल्ली पहुंच गए. फिर देर रात होते-होते अमित शाह और चंपाई सोरेन की मुलाकात हो गई. जिसके बाद सभी चर्चा पर विराम लग गया.
बता दें कि चंपाई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे. झारखंड प्रदेश कार्यालय में भव्य अभिनंदन सह स्वागत समारोह का आयोजन किया जाना है. इसमें प्रदेश से लेकर केंद्र के भी नेता शामिल हो सकते है. शुक्रवार को ही चंपाई आधिकारिक रूप से भाजपा का दामन थाम लेंगे. फिलहाल बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन झारखंड लौटेंगे. जिसके बाद मंत्री पद और झामुमो से इस्तीफा दे सकते है. इसके बाद अपने क्षेत्र सरायकेला जाएंगे. फिर वापस रांची लौटेंगे.
4+