रांची (RANCHI) : झारखण्ड में चुनाव नजदीक है. केंद्रीय नेताओं का दौरा भी लगातार जारी है. इस दौरे में सबसे अधिक असम के सीएम हिमंता झारखण्ड पहुंच रहे है. इस पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा जहर फैलाने झारखंड आते हैं.
हेमंत सोरेन ने असम के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि असम संभल नहीं रहा और झारखंड आकर भाषण देते हैं. असम के लोगों का क्या हाल है यह उन्हें देखने की जरूरत है. आखिर हिंदू मुस्लिम करके विकास किया जा सकता है? हेमंत सोरेन ने कहा के असम से CM यहां आकर हिंसा भड़काने का काम करते हैं. जहरीले भाषण देने का काम करते हैं. हिंदू-मुस्लिम-आदिवासी बाहरी भीतरी में लड़ना चाहते हैं
झारखंड आने के बाद बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाते हैं और सरकार पर आरोप लगाते हैं, लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठ करने का जिम्मा तो असम के सीएम ने ही लेकर रखा है. कई जगह पर कहते दिखे कि यहां से आता है और फिर दूसरे राज्य में चले जाता है. हेमंत सोरेन ने कहा कि आखिर बॉर्डर का राज क्यों नहीं करते. झारखंड से तो किसी देश का बॉर्डर भी नहीं लगता है.
हेमंत सोरेन ने कहा कि एक मुख्यमंत्री को रोकने के लिए साथ-साथ मुख्यमंत्री पीछे लगे हैं. साजिश रची जाती है, लेकिन चुनाव फिर आ रहा है और ऐसे लोगों को करारा जवाब झारखंड की जनता देने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि जब योजना गिनाना शुरू करेंगे तो सामने टिक नहीं पाएंगे.
रिपोर्ट : समीर हुसैन
4+