रांची(RANCHI): चर्चित IPS नटराजन समेत दर्जनों लोगों पर यौन शोषण, दुष्कर्म और दुष्कर्म की कोशिश का मामला दर्ज करवा चुकी चर्चित महिला सुषमा बड़ाइक उर्फ (पदमा) से जुड़े एक मामले की आज यानी 13 दिसंबर 2022 को सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट में होनी थी. उसकी केस की संख्या 531/2020 है. लेकिन सुनवाई से पहले ही सुषमा को तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
अदालत में अपना पक्ष खुद रखने वाली थी सुषमा
बता दें कि यह मामला झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. इस केस में वह अपना पक्ष खुद ही अदालत में रखने वाली थी. लेकिन सुनवाई से पहले आज सुबह ही हरमू इलाके में अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, फिलहाल रिम्स में सुषमा बड़ाइक का इलाज चल रहा है.
घटनास्थल का हुआ फोरेंसिक जांच
बता दें कि सुषमा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिका में भर्ती कराया गया है. हालांकि, घटनास्थल(सहजानंद चौक) के पास फोरेंसिक की टीम पहुंच चुकी है. घटनास्थल पर मौजूद खून समेत कई और सैंपल को कलेक्ट कर लिया गया है. अब टीम उसकी जांच करेगी.
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
वहीं, पूरे मामले पर अरगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. वहीं, उन्होंने कहा कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है, जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
आइपीएस नटराजन मामले के बाद आई थी चर्चा में सुषमा
बता दें कि पीड़ित सुषमा बड़ाइक इससे पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं. दरअसल, सुषमा बड़ाइक ने आईपीएस नटराजन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद वो काफी चर्चा में आई थी. बता दें कि यह मामला साल 2005 का है. एक मीडिया एजेंसी ने स्टिंग कर वीडियो जारी किया था, जिसके बाद साल 2012 में आईपीएस नटराजन को बरखास्त कर दिया गया था.
रिपोर्ट: रंजना कुमारी, रांची
4+