Happy Birthday:74 साल के हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,पीएम सहित तमाम नेताओं ने दी बधाई

पटना(PATNA):बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है. सीएम नीतीश कुमार आज 74 वर्ष के हो गए हैं.बिहार के बख्तियारपुर में 1 मार्च 1951 को उनका जन्म हुआ था.सीएम को जन्मदिन के मौके पर नेताओं ने बधाई दी है. सोशल मीडिया पर भी उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.बिहार में विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है.पीएम नरेंद्र मोदी और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने भी सीएम नीतीश को जन्मदिन की बधाई दी है,जबकि विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से भी उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं.
74 वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री सहित तमाम नेताओं ने दी बधाई
सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जन्मदिन की बधाई दी है. सोशल मीडिया X पर पीएम ने पोस्ट करते हुए लिखा- ‘बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं.उनके नेतृत्व में राज्य विकास के नए पथ पर अग्रसर हुआ है. ईश्वर उन्हें स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन प्रदान करे.
पढें गृह मंत्री अमित शाह ने क्या पोस्ट किया है
वही गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए लिखा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में NDA जनकल्याण और सुशासन का पर्याय बना है. अमित शाह ने सीएम नीतीश के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की मंगलकामना की.
4+