आज सदन में दहाड़ती रही गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, चुपचाप सुनती रही भाजपा

रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा के आखिरी दिन गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि चुनाव के दौरान किए वादे को सरकार हर हाल में पूरा करेगी. उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा कि बिजली बिल माफी, मंईयां सम्मान योजना, हरा कार्ड, कृषि ऋण माफी जैसी योजनाओं को जनता का समर्थन मिला है. अब सरकार किए वादों को धरातल पर उतारने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में 2 साल कोविड में गुजरे. 5 महीने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में रहे. हमने जो भी विकास कार्य किए हैं, वह बहुत कम समय में किए हैं.
बीजेपी पर साजिश करने का लगाया आरोप
वहीं बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली बार हमारी सरकार को गिराने की साजिश रची थी. साजिश के तहत आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल भेजा गया. हमारी सरकार को जनादेश इसलिए मिला है, क्योंकि हमारी गठबंधन सरकार ने हर मुश्किल का सामना करते हुए काम किया है और आगे भी करेगी. जनादेश बड़ा है, तो जिम्मेदारी भी बड़ी है. जिस तरह हम अपने वादे को शब्दों में कहते हैं, उसी तरह हमें उन शब्दों को जीवन में भी उतारना है.
केंद्र सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप
कल्पना ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के आवंटन में झारखंड को सबसे नीचे रखा गया है, खेलो इंडिया योजना में भी झारखंड को सबसे नीचे रखा गया है. यहां तक कि मजदूरों को भी न्यूनतम राशि दी जाती है. कहा कि केंद्र योजनाएं तो बनाता है, लेकिन हमारे गरीबों की चिंता नहीं करता. केंद्र हमें अलग नजर से देखता है.
हेमंत सोरेन ने झारखंड को स्वर्णिम राज्य बनाने का वादा किया था और झारखंड स्वर्णिम राज्य बनेगा. कल्पना सोरेन ने कहा कि हम राज्य को कई योजनाएं दे रहे हैं. यहां जेएमएम की अपनी पहचान है. आज हम गर्व से खुद को झारखंडी कहते हैं.
महिला शक्ति को दिया धन्यवाद
कल्पना सोरेन ने कहा कि आज महिला शक्ति वह घर तक सीमित नहीं है, बल्कि बाहर निकलकर वोट देती है. आने वाले समय में सदन में महिलाओं की संख्या 12 और बढ़ जाएगी. सरकार का वादा है कि हम राज्य का विकास करेंगे. हम वादा करते हैं कि भविष्य में भी यह भरोसा बरकरार रहेगा.
4+