रांची(RANCHI): तेजस्वी यादव के आगवन के साथ ही झारखंड राजद में नयी उर्जा का संचार हो गया है. पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए एकजुटता के साथ काम करने के संकल्प दुहराये जा रहे हैं, साथ ही मिशन 2024 की तैयारियां शुरु होने की बात कही जा रही है. इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह यादव और प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने नयी प्रदेश कार्यकारणी की घोषणा भी कर दी है.
कार्यकारणी में हर इलाके और सामाजिक समूह को प्रतिनिधित्व देने का दावा
सूची जारी करने के साथ ही प्रदेश अधिकारियों के द्वारा यह जानकारी भी दी गयी कि पार्टी आलाकमान के निर्देशानुसार पूरे राजद का पूरे झारखंड में विस्तारीकरण करने की योजना बनायी गयी है, जारी सूची में उसकी झलक देखी जा सकती है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव के साथ ही पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव को प्रधान महासचिव अध्यक्ष अनुशासन समिति बनाया गया है.
मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सुभाष प्रसाद यादव,पूर्व सांसद घूरन राम, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा को बतौर सदस्य कार्यकारणी में स्थान दिया गया है. इसके साथ ही सुरेश पासवान को अध्यक्ष संसदीय बोर्ड और पूर्व मंत्री राधा कृष्ण किशोर को आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है.
श्यामदास सिंह, लक्ष्मण यादव, मंजू साह, विक्रम प्रसाद यादव, गिरधारी गोप, अनीता यादव, पप्पू सिंह और शिवनाथ यादव प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गयी है. जबकि प्रदेश महासचिव पद के लिए कई नए और पुराने चेहरे को सामने लाया गया है. डॉ मनोज कुमार, नरेश प्रसाद सिंह, जमालुद्दीन अंसारी, विश्वनाथ राम घुरा, दीपक नाथ शाहदेव, कमलेश यादव, अनिल यादव, धीरेंद्र यादव, प्रशांत किशोर, हातिम अंसारी, सुनीता चौधरी, रमेश यादव, स्मिता लकड़ा, चंद्रिका यादव, मनोज कुमार पांडे, अमरेंद्र कुमार यादव, बिहारी महतो, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद कलाम खान, मोहम्मद राज अली, रवि यादव, मोहम्मद उसमान गनी, राजेश रोशन, सुनील यादव, राम लखन यादव, रतन पासवान सहित कुल 33 नाम इसमें शामिल हैं.
रिपोर्ट: देवेंद्र कुमार
4+