रांची(RANCHI) - झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होना है. पहले चरण का चुनाव प्रचार 11 नवंबर शाम को समाप्त हो जाएगा. पहले चरण में 43 विधानसभा सीट पर मतदान होगा. भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री समेत कई प्रमुख नेताओं का कार्यक्रम तय हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 10 नवंबर को कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.
चुनावी सभा के बाद रोड शो भी होगा
प्रधानमंत्री बोकारो जिले के चंदनकियारी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद गुमला में भी चुनावी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. रांची में रोड शो का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. राजधानी में प्रधानमंत्री का रोड शो का कार्यक्रम है. इसके अलावा कई प्रमुख नेताओं के ही कार्यक्रम लग रहे हैं. 9 नवंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम होने जा रहा है. अमित शाह का छतरपुर, हजारीबाग और पोटका में कार्यक्रम होने जा रहा है. धर्मेंद्र प्रधान का कार्यक्रम बहरागोड़ा जमशेदपुर में निर्धारित किया गया है भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गांडेय, जमुआ और कोडरमा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सुप्रीमो केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 9 तारीख को और सिमरिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का कार्यक्रम लिया जा रहा है.
4+