फिर तेज हुई नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग, जीतन राम मांझी के बाद ललन सिंह ने भी किया सपोर्ट, पढ़ें क्या कहा

पटना(PATNA): बिहार में रह रहकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग उठती रहती है. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के गहमागहमी के बीच फिर एक बार ये मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. जहां केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बीते कल नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग उठाई, और कहा कि नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए. जीतन राम मांझी के उसी प्रस्ताव का समर्थन केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी किया है, कहा है कि मांझी जी ने बोला है तो बिल्कुल सही बोला है. यह उनका प्रस्ताव बिल्कुल सही है.
पढ़ें दिल्ली चुनाव पर ललन सिंह ने क्या कहा
दिल्ली चुनाव पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बड़ा बयान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कोई विकास नहीं किया है. पूर्वांचल के लोगों से जाकर पूछ लीजिए आम आदमी पार्टी का इस चुनाव में जाना तय है. जिस तरीके से अरविंद केजरीवाल ने बिहारियों को अपमानित करने का काम किया है, उनको इसका परिणाम चुनाव में भुगतना पड़ेगा.
तेजस्वी यादव पर ललन सिंह का पलटवार
वहीं मोकामा की घटनाओं का लिंक ललन सिंह से जुड़ने के विपक्ष के आरोप पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष मेरा नाम जोड़ रहा है, यह धंधा विपक्ष के लोगों का धंधा है मेरा नहीं है. तेजस्वी यादव की ओर से सीएम नीतीश कुमार को थका हुआ कहने के बयान पर ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अपना काम कर रहे हैं, जो विकास का काम है उसे पूरा कर रहे हैं. तेजस्वी यादव जी को बोलना है बोलने दीजिए, उससे कोई फर्क पड़नेवाला नहीं है.
4+