टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की बात करने वाला कांग्रेसी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कांग्रेसी नेता राजा पटेरिया को आज यानी मंगलवार अहले सुबह पांच बजे के लगभग उनके दमोह स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि बीते 11 दिसंबर को पटेरिया ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि- अगर लोकतंत्र को बचाना है तो मोदी की हत्या को तत्पर रहो.
क्या था पूरा मामला
इस बयान के बाद भाजपा ने पटेरिया पर हमलावर थी. भाजपा ना सिर्फ पटेरिया पर बल्कि पूरे कांग्रेस पर आरोप लगा रही थी. इस निर्देश के बाद पुलिस ने पटेरिया के खिलाफ पन्ना के पवई थाने में केस दर्ज किया गया था. दरअसल, सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह सामने आए एक वीडियो में राजा पटेरिया को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए सुना जा सकता है, मोदी चुनाव खत्म कर देंगे. मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर (लोगों को) बांट देंगे. दलितों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है. संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो.
11 दिसंबर को दिया था बयान
मामला को तूल पकड़ता देख पटेरा ने अपने बयान पर माफी भी मांगा था. दरअसल, पटेरिया ने कहा था कि वे गांधी को मानने वाले हैं और गांधी को मानने वाला हत्या की बात नहीं कर सकता. उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. बता दें कि 11 दिसंबर को पटेरिया पन्ना जिले के मंडलम में कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे. वहीं, उन्होंने ये कहा था.
4+