टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राहुल गांधी की सफेद टी-शर्ट भारत जोड़ो यात्रा के दौरान चर्चा का विषय बना हुआ है. ठंड में भी राहुल गांधी सिर्फ सफेद टी-शर्ट पहने हुए ही यात्रा में शामिल हैं. मगर, अब पूरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी पहली बार जैकेट पहने हुए नजर आए हैं.
अपनी ट्रेडमार्क सफेद टी-शर्ट को छोड़कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को कांग्रेस के मेगा मैराथन मार्च भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत के बाद पहली बार जैकेट पहने हुए देखे गए. भारत जोड़ो यात्रा ने गुरुवार शाम को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश किया है. जम्मू- कश्मीर के कुछ हिस्से भारी हिमपात के साथ गंभीर शीत लहरों की चपेट में है.
राहुल गांधी उत्तर भारत के कुछ सबसे ठंडे दिनों के दौरान सिर्फ एक सादे सफेद टी-शर्ट पहनकर यात्रा पर निकले. अंत में उन्हें जैकेट पहनने के लिए भीषण ठंड के मौसम में हुई हल्की बारिश ने मजबूर कर दिया. हालांकि उन्होंने बाद में इसे हटा दिया और अपनी टी-शर्ट में ही चलना जारी रखा.
अपनी जड़ों की ओर लौट रहे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने हाल ही में दावा किया था कि अगर उन्हें इसकी जरूरत महसूस होगी तो वह गर्म कपड़े पहनेंगे. यात्रा के दौरान उनके कपड़ों पर आलोचकों से तिरस्कार और समर्थकों से प्रशंसा सहित कई प्रतिक्रिया हुई है.
इस बीच राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर पहुंचने पर खुशी जाहिर की और कहा कि अपनी जड़ों की ओर लौटते हुए उन्हें खुशी महसूस हो रही है. उन्होंने ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर पहुंचना बहुत खुशी की बात है क्योंकि मैं अपने घर वापस जा रहा हूं, जहां मेरे पूर्वजों की जड़ें थीं. मैं अपने बारे में हर राज्य के जरिए अपने देश के बारे में सीख रहा हूं और समझ रहा हूं.
राहुल गांधी का कल जम्मू में भव्य स्वागत किया गया. झंडा सौंपने के समारोह के बाद यात्रा को रात के लिए कठुआ के लखनपुर में रोक दिया गया था, जिसमें नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला सहित कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया था.
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
शुक्रवार की सुबह से ही जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश के बावजूद गांधी अपने समर्थकों के साथ चलने लगे. उनके चारों ओर पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. यात्रा शुरू होने से कुछ घंटे पहले कई कांग्रेसी कार्यकर्ता और समर्थक तिरंगा लेकर पहुंचे, जो रात के लिए कठुआ जिले के चडवाल में रुकने से पहले 25 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. शनिवार को मार्च नहीं होगा. तख्तियां और माला लिए युवाओं को जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे विभिन्न स्थानों पर इंतजार करते देखा गया, जहां से यात्रा गुजरने वाली है.
30 जनवरी को होगा यात्रा का समापन
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल में राहुल गांधी 25 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले हैं. उनका मार्च दो दिन बाद 27 जनवरी को अनंतनाग के रास्ते श्रीनगर में प्रवेश करेगा. भारत के कई राज्यों में 3,400 कि.मी. यात्रा 30 जनवरी को कश्मीर में एक भव्य कार्यक्रम के साथ समाप्त होगी, जिसके लिए विभिन्न मित्र दलों के कई शीर्ष राजनीतिक नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
4+